Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस है iBall का ये शानदार लैपटॉप

कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस है iBall का ये शानदार लैपटॉप

आप भी अगर नया लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हैंडसेट और लैपटॉप निर्माता कंपनी आईबॉल का हाल ही में लॉन्च हुआ ये किफायती लेकिन बेहतरीन फीचर्स से लैस लैपटॉप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

iball compbook marvel 6, windows 10 laptop,iball compbook marvel 6 price,iball compbook marvel 6 features,laptops,tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2017 06:41:12 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर नया लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हैंडसेट और लैपटॉप निर्माता कंपनी आईबॉल का हाल ही में लॉन्च हुआ ये किफायती लेकिन बेहतरीन फीचर्स से लैस लैपटॉप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
 
कंपनी ने ‘आईबॉल कॉम्पबुक मार्वल 6’ की कीमत 14299 रुपए तय की है. अगर आप इस स्मार्टफोन में विंडोज 10 प्रो चाहते हैं तो ये लैपटॉप आपको 17,799 रुपए में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप में 14इंच की स्क्रीन दी गई है, स्पीड के लिए इसमें इंटेल Celeron N3350 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2.4GHz है. लैपटॉप में 3GB DDR3 रैम दी गई है. 
 
32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिससे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं. बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Tags