Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Zopo Speed X लॉन्च, जानें क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत

Zopo Speed X लॉन्च, जानें क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत

हैंडसेट निर्माता कंपनी जोपो ने एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है, जोपो स्पीड एक्स स्मार्टफोन में आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Zopo Speed X, Zopo Dual rear cameras phone, Zopo Speed X Launched in India, Zopo Color M5, Zopo Speed X price, Zopo Speed X feature
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2017 06:46:52 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी जोपो ने एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है, जोपो स्पीड एक्स स्मार्टफोन में आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
 
क्या है स्मार्टफोन की खासियत
 
इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट निकी है जिसकी मदद से जोपो स्पीड एक्स पर कई किस्म के टॉस्क आसानी से किए जा सकेंगे. गौरतलब है कि चैटूॉट के लिए रतन टाटा ने निवेश किया है.
 
 
आप भी अगर इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो ये हैंडसेट आपको रॉयल गोल्ड, चारकॉल ब्लैक, ऑर्चिड गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध होगा. कंपनी ने फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. निकी चैटबॉट एप की मदद से चंद सेंकेड में होटल, बस व सिनेमा टिकट बुकिंग करना संभव होगा.
 
Zopo Speed X के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की डिस्प्ले(1080*1920) दी गई होगी.
2) इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर के साथ इसमें 3GB रैम दी गई होगी.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
 
 
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है इसमें से एक 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2680mAh की बैटरी दी गई है. 
6) ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता होगा.
 
 
 

Tags