Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • पानी में भीगे स्मार्टफोन को बचाने के लिए काम आएंगे ये तरीके

पानी में भीगे स्मार्टफोन को बचाने के लिए काम आएंगे ये तरीके

आपका भी स्मार्टफोन अगर गलती से पानी में गिर गया है या बरसात के मौसम शुरू होते ही आपको भी फोन के भिगने का डर सता रहा है तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि फोन के भीग जाने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए.

Smartphone,water, rain,rice, tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2017 07:05:53 IST
नई दिल्ली : आपका भी स्मार्टफोन अगर गलती से पानी में गिर गया है या बरसात के मौसम शुरू होते ही आपको भी फोन के भिगने का डर सता रहा है तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि फोन के भीग जाने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए.
 
1) आपका फोन भीग गया है और अगर वह ऑन है तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें, ध्यान रखें कि भूलकर भी फोन को ऑन न करें. ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
 
2) फोन भीग जाने के बाद सबसे पहले फोन की बैटरी और सिम कार्ड को निकाल लें, ध्यान दें कि अगर फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है तो शॉर्ट-सर्किट होने का खतरा बना रहेगा. फोन को हेयर ड्रायर से सुखाएं, साथ ही फोन में दिख रहे पानी को पेपर नैप्किन या कपड़े से पोछें.
 
3) आपके पास अगर ड्रायर नहीं है तो फोन को सूखे चावल में रख दें लेकिन ऐसा करते समय एक बात का खास ख्याल रखें कि हेडफोन जैक में चावल न चला जाए. चावल में डालने के बाद फोन को 24 घंटों तक सूखने के लिए छोड़ दें.
 
4) 24 घंटें बाद भी फोन अगर ऑन नहीं हो रहा तो चार्जिंग पर लगाकर देखें और अगर फिर भी परेशानी आती है तो किसी मोबाइल रिपेयर की दुकान या सर्विस सेंटर जाएं.

Tags