Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • GST लागू होने के बाद जानें कितना महंगा हो जाएगा आपका मोबाइल बिल

GST लागू होने के बाद जानें कितना महंगा हो जाएगा आपका मोबाइल बिल

एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू होने वाला है, इसके बाद कई चीजें सस्ती हो जाएंगी तो कई चीजों को खरीदने के लिए आपको जेब पहले से थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी.

gst,gst bill,phone bills,goods and services tax,data tariff plans,SmartphoneS,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2017 07:55:37 IST
नई दिल्ली : एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू होने वाला है, इसके बाद कई चीजें सस्ती हो जाएंगी तो कई चीजों को खरीदने के लिए आपको जेब पहले से थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद इंटरनेट महंगा हो जाएगा. आपके मोबाइल बिल पर अभी मौजूदा दर 15 फीसदी है लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स बढ़कर 18 फीसदी हो जाएगा. 
 
पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर पर क्या होगा असर
 
अगर आपने किसी भी टेलीकॉम कंपनी का पोस्टपेड प्लान लिया हुआ है और महीने के अंत में आपका बिल 1000 आता है तो जीएसटी लागू होने के बाद आपको 1030 रुपए का भुगतान करना होगा. 
 
 
आप अगर अपने प्रीपेड सिम पर आज 100 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 82.20 रुपए मिलते हैं लेकिन एक जुलाई के बाद आपको 83.96 रुपए मिलेंगे. वास्तविक रेट एक जुलाई के बाद ही पता चलेगा.
 
स्मार्टफोन भी हो सकते हैं महंगे
 
एक जुलाई से सिर्फ मोबाइल बिल ही नहीं बल्कि मोबाइल फोन खरीदना भी महंगा हो जाएगा. बता दें कि सरकार ने जीएसटी के तहत मोबाइल पर 12 फीसदी का टैक्स रेट तय हुआ है.

Tags