Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • इस स्मार्टफोन में है 5000 एमएएच की बैटरी, कीमत 7000 रुपये से भी कम

इस स्मार्टफोन में है 5000 एमएएच की बैटरी, कीमत 7000 रुपये से भी कम

स्मार्टफोन निर्माता InFocus ब्रांड ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन InFocus Turbo 5 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी जो कि इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

InFocus Turbo 5, InFocus, Smartphone, 5000mAh battery, Specifications, Design, Price, Android mobile, Tech new, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2017 17:49:27 IST
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता InFocus ब्रांड ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन InFocus Turbo 5 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी जो कि इसकी सबसे बड़ी खासियत है.
 
एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले है. 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ InFocus Turbo 5 में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट भी दी गई है.
 
स्टोरेज
इस स्मार्टफोन को ग्राहक 2GB रैम में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज और 3GB रैम में 32GB स्टोरेज वाला वाले वेरिएंट में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन के दोनों ही वेरिएंट में 32GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. कंपनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर में सेल्फी और फ्लैशलाइट के लिए शॉर्टकट होने के बात भी कही है. 
 
 
कैमरा
कैमरे की बात की जाए तो स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो भी स्मार्टफोन में दिया गया है.
 
बैटरी
वहीं फोन की 5000 एमएएच की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर बैटरी दो दिन तक चलेगी. साथ ही ये 34 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी देगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल में भी लिया जा सकता है.
 
 
कीमत
4 जुलाई से स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा. फोन को गोल्ड और प्योर गोल्ड कलर में मिलेगा. 2GB रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 6999 रुपये और 3GB स्मार्टफोन की कीमत 7999 रुपये है.

Tags