Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • महज 499 रुपए में खरीदें Moto का ये शानदार स्मार्टफोन

महज 499 रुपए में खरीदें Moto का ये शानदार स्मार्टफोन

हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटो का स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अब भी एक बेहतरीन और सुनहरा मौका शेष है क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर इस फोन के साथ कई ऑफर्स मिल रहे हैं.

Moto C Plus, Sale, Flipkart,Exchange Offer, Moto C PLus Price, Mobiles, Android, Motorola, Lenovo,tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2017 03:49:22 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटो का स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अब भी एक बेहतरीन और सुनहरा मौका शेष है क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर इस फोन के साथ कई ऑफर्स मिल रहे हैं.
 
इसके अलावा आप अगर फोन को एक्सि बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको अतिरिक्त 5 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. रिलायंस जियो के साथ भी आपको 30GB एक्सट्रा 4G डेटा मिलेगा. इस फोन को आप फाइन गोल्ड, पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक तीन कलर में खरीद सकते हैं. 
 
Moto C Plus के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की डिस्प्ले(720*1280) दी गई होगी.
2) इस स्मार्टफोन में 1.3GHz MediaTek MT6737 क्वॉड-कोर Cortex-A53 प्रोसेसर के साथ इसमें 2GB रैम दी गई होगी.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. 
6) ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता होगा.
 
बता दें कि कंपनी ने इस फोन की कीमत 6999 रुपए तय की है, लेकिन फोन के साथ 6500 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर में ये फोन आप महज 499 रुपए में खरीद सकते हैं. बता दें कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने हैंडसेट पर निर्भर करता है.
 

बता दें कि कंपनी ने इस फोन की कीमत 6999 रुपए तय की है, लेकिन फोन के साथ 6500 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर में ये फोन आप महज 499 रुपए में खरीद सकते हैं. बता दें कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने हैंडसेट पर निर्भर करता है.

Tags