Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • पहली बार भारत में होगी अमेजन प्राइम डे सेल, ग्राहकों को मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

पहली बार भारत में होगी अमेजन प्राइम डे सेल, ग्राहकों को मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

ई-कॉमर्स साइट अमेजन पहली बार भारत में प्राइम डे सेल शुरू करने जा रहा है, अन्य देशों में पहले से ही हिट है. ये एनुअल सेल कंपनी के लिए बहुत बड़ी सेल होगी.

Amazon, Prime Day Sale, Amazon Prime members,Sale,Prime membership, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2017 07:25:47 IST
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट अमेजन पहली बार भारत में प्राइम डे सेल शुरू करने जा रहा है, अन्य देशों में पहले से ही हिट है. ये एनुअल सेल कंपनी के लिए बहुत बड़ी सेल होगी.
 
बता दें कि इस बार ये सेल एक साथ 13 देशों में होगी लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इस सेल को पहली बार भारत में किया जाएगा. 11 जुलाई को अमेजन पर ये सेल लगेगी लेकिन ध्यान दें कि ये सेल एक्सक्लूसिव सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए होगी. 
 
क्या होगा इस सेल से फायदा
 
इस सेल में जो भी मेंबर्स शॉपिंग करेंगे उन्हें निश्चित तौर पर मेक मॉय ट्रिप और बुक मॉय शो की तरफ से 1100 रुपए का ऑफर दिया जाएगा साथ ही एचडीएफसी बैंक की ओर से 5000 रुपए या इसे भी ज्यादा की खरीद पर 15 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा.
 
एक ऑनलाइन शॉपिंग कम्युनिटी देसीडाइम ने अमेजन प्राइम डे के बारे में कई जानकारी एकत्रित की है जैसे कि अमेजन प्राइम डे पहली बार 15 जुलाई 2015 को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, कनाडा, जर्मनी और स्पेन में आयोजित किया गया था. इसी साल, प्रति सेकंड 398 ऑर्डर बुक किए गए थे.
 
इसके बाद 12 जुलाई 2016 को दूसरे अमेजन प्राइम डे सेल में कंपनी ने खुद का ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. सिर्फ दो वर्षों में अमेजन प्राइम डे ने दुनिया भर में 10 मिलियन सर्च वाल्यूम हासिल की थी. इस साल भारत, चीन और मैक्सिको में प्राइम डे सेल होगी कंपनी इस साल अपने पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए तैयार है. 
 
क्या है अमेजन प्राइम 
 
अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए भारतीय ग्राहकों को प्रति वर्ष 499 रुपए का भुगतान करना होता है, सब्सक्रिप्शन लेने के बाद उन्हें नि:शुल्क एक दिवसीय डिलीवरी और दो दिन में डिलीवरी मिल जाती है. इसके अलावा अमेजन प्राइम मेंबर को नवीनतम और अनलिमिटेड फिल्में, टीवी शो और प्राइम म्यूजिक मिलता है. 30 मिनट पूर्व लाइटनिंग डील मिलती है.
 

Tags