Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • फिर हुई ग्राहकों की चांदी 1 साल के लिए जियो दे रहा है फ्री डेटा, जानें कैसे मिलेगा फायदा

फिर हुई ग्राहकों की चांदी 1 साल के लिए जियो दे रहा है फ्री डेटा, जानें कैसे मिलेगा फायदा

एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो गया है, ऐसे में रिलायंस जियो ने रिटेलर्स के लिए एक नया स्टार्टर किट लॉन्च किया है. इससे न केवल रिटेलर्स बल्कि ग्राहकों को भी फायदा होगा.

Reliance Jio,GST,reliance jio GST,JioFi starter kit,tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2017 06:51:50 IST
नई दिल्ली : एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो गया है, ऐसे में रिलायंस जियो ने रिटेलर्स के लिए एक नया स्टार्टर किट लॉन्च किया है. इससे न केवल रिटेलर्स बल्कि ग्राहकों को भी फायदा होगा. कंपनी ने इस नए सॉफ्टवेयर को जियो जीएसटी नाम दिया है, ये पहला मोबाइल जीएसटी सॉल्यूशन है जिसकी कीमत महज 1999 रुपए है. 
 
ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा
 
इस सॉफ्टवेयर के साथ-साथ ग्राहको को जियोफाई डिवाइस भी मिलेगी. जियो GST स्टार्टर किट में GST फाइलिंग सेवा, जियोफाई डिवाइस, अनलिमिटेड वॉयस प्लस डाटा प्लान, जियो बिलिंग एप्लीकेशन और जियो GST नॉलेज सीरीज होगी. बता दें कि इस किट की असल कीमत10,884 रुपए है लेकिन कंपनी ग्राहकों को इसे 1,999 रुपए में मुहैया करा रही है.
 
 
जियो GST पैकेज में मिलेगा ये सबकुछ
 
1)1 साल के लिए जियो GST सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन 
2) 1 साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस प्लस 24GB डाटा 
3) जियोफाई डिवाइस 
4) बिलिंग एप और भी बहुत कुछ
 

Tags