Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • महंगाई के दौर में ग्राहकों की चांदी, 1रुपए में ये कंपनी दे रही 1GB डेटा

महंगाई के दौर में ग्राहकों की चांदी, 1रुपए में ये कंपनी दे रही 1GB डेटा

महंगाई के इस दौर में इंटरनटे पैक डलवाना भी महंगा लगता है, ऐसे में हर कोई सोचता है कि कहीं से कोई कंपनी सस्ता प्लान पेश कर दे. आज की हमारी ये खबर आप लोगों के लिए खास हो सकती है.

rcom,data,internt,2g data,reliance communications,rs 365 data plan,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2017 06:34:05 IST
नई दिल्ली: महंगाई के इस दौर में इंटरनटे पैक डलवाना भी महंगा लगता है, ऐसे में हर कोई सोचता है कि कहीं से कोई कंपनी सस्ता प्लान पेश कर दे. आज की हमारी ये खबर आप लोगों के लिए खास हो सकती है. 
 
अब रिलांयस कम्युनिकेशन (आरकॉम) भी रिलायंस जियो की राह पर चल पड़ा है, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक धांसू प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 365 रुपए है और इसकी वैधता एक साल है. इस प्लान के अंर्तगत ग्राहकों को रोजाना 1GB इंटरनेट मिलेगा.
 
अब आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रतिदिन आपको कितने का खर्च आएगा. अगर खर्च की बात करें तो ये प्लान आपको 1रुपए में प्रतिदिन 1GB डेटा मिलेगा. बता दें कि ये प्लान 2G प्री-पेड ग्राहकों के लिए है, अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग ऑफर है. उदाहरण के लिए ये प्लान चेन्नई में 382 रुपए का है जिसमें 382 दिनों के लिए 382 जीबी डाटा मिलेगा, वहीं आंध्र प्रदेश में 365 रुपए का है.
 
गौरतलब है कि इससे पूर्व आरकॉम ने 193 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया था जिसमें ग्राहकों को 28 दिन त प्रतिदिन 1GB 4G डेटा मिल रहा है. 365 रुपए वाले इस प्लान को आप आरकॉम की वेबसाइट, पेटीएम या मोबिक्विक से करा सकते हैं.
 

Tags