Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन, कीमत सिर्फ 3,940 रुपए

भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन, कीमत सिर्फ 3,940 रुपए

आपने काफी स्टाइलिस मोबाइल फोन देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिस देखकर जिसे देखकर आप भी कहेंगे की वाह क्या कमाल का फोन है.

Smallest phone, Nanophone C, Elari Nanophone C, Worlds smallest phone, Indian market, Online shopping website, Tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2017 10:27:05 IST
नई दिल्ली: आपने काफी स्टाइलिस मोबाइल फोन देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिस देखकर जिसे देखकर आप भी कहेंगे की वाह क्या कमाल का फोन है.
 
दरअसल, ई-कॉमर्स साइट ने भारत में दुनिया का सबसे छोटा फोन लोंच किया है. इस मोबाइल फोन का नाम है एलारी नैनोफोन c .
 
कम्पनी ने दावा किया है कि दुनिया में इससे छोटा फोन कोई नहीं है. दुनिया के इस सबसे छोटे स्मार्टफोन्स में फीचर्स की खूबियां मौजूद हैं. एलारी नैनोफोन दुनिया का सबसे छोटा GSM फोन है जो कि क्रेडिट कार्ड के साइज़ का है. भारत में इस फोन की कीमत 3,940 रु है.
 
एलारी नैनोफोन को भारत में कलर सिल्वर, रोज़ गोल्ड और ब्लैक कलर में उतारा गया है. जिसका वजन लगभग 30 ग्राम है.
 
इस स्टाइलिस मोबाइल फोन की मोटाई 7.6mm है. इसमें 1 इंच का TFT डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 128×96 पिक्सल है. इस डिवाइस में है32MB RAM और, 32MB मेमरी का कॉम्बिनेशन है. इसकी बैटरी 280mAh है.
 
इसके अलावा इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक स्टोरेज किया जा सकता है. RTOS पर रन करने वाला यह डिवाइस मीडियाटेक के MT6261D चिपसेट से बना है. 
एक ऑफिशल स्टेटमेंट में कम्पनी ने इस डिवाइस को स्टाइलिश, ऐंटी-स्मार्ट और अल्ट्रा कॉम्पैक्ट बताया है.

Tags