Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • mAadhaar ऐप लॉन्च, आधार कार्ड से जुड़ी हर समस्या का होगा निदान

mAadhaar ऐप लॉन्च, आधार कार्ड से जुड़ी हर समस्या का होगा निदान

भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए नया आधार ऐप 'mAadhaar' लॉन्च किया है.

mAadhaar, mAadhaar App, mAadhaar app for Android, UIDAI, Aadhaar number, Mobile application, UIDAI launches mAadhaar app, Aadhar payment app, India News, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2017 06:05:25 IST
नई दिल्ली : भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए नया आधार ऐप ‘mAadhaar’  लॉन्च किया है. इस ऐप को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बनाया है. इस ऐप में जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता के साथ-साथ यूज़र का फोटोग्राफ होगा.
 
आधार वेरिफाइड अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है, #mAadhaar लॉन्च कर दिया गया है. एंड्रॉयड पर चलने वाला यह ऐप गूगल प्ले पर उपलब्ध है. इस ऐप को यूज करने के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना सबसे पहली शर्त है. यदि नंबर पंजीकृत नहीं है तो करीबी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर इसे जुड़वाएं.
 
यह अभी बीटा वर्जन में है. पर्सनल डाटा सुरक्षित रहे इसके लिए बायोमीट्रिक लॉकिंग फीचर दिया गया है. एक बार ऐप को लॉक कर दिया तो यह तब तक अनलॉक नहीं होगा जब तक इसे यूजर खुद अनलॉक नहीं करता.
 
 
TOTP की सुविधा भी सुरक्षा के लिहाज से दी गई है. TOTP यानी Time-based One-Time Password जेनरेट होगा.  यूजर्स अपने प्रोफाइल को अपडेट भी कर सकेंगे लेकिन सफलतापूर्वक इस बाबत का निवेदन स्वीकार कर लेने के बाद.

Tags