Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 1 रुपए में Redmi 4A खरीदने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

1 रुपए में Redmi 4A खरीदने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ई-कॉमर्स साइट अमेजन और एमआई की आधिकारिक साइट पर आज सेल शुरू होने वाली है, आप भी अगर अपने पुराने हैंडसेट की स्पीड और हैंग होने से तंग आ चुके हैं और अपने फोन को बदलने के लिए सोच रहे हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि इस सेल में आप रेडमी के किस-किस मॉडल को खरीद सकते हैं.

xiaomi sale,redmi 4a at rs 1,xiaomi 3rd anniversary,xiaomi 3rd anniversary sale,redmi 4a,xiaomi mobile sale,smartphone,mi.com,tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2017 04:59:56 IST
नई दिल्ली : ई-कॉमर्स साइट अमेजन और एमआई की आधिकारिक साइट पर आज सेल शुरू होने वाली है, आप भी अगर अपने पुराने हैंडसेट की स्पीड और हैंग होने से तंग आ चुके हैं और अपने फोन को बदलने के लिए सोच रहे हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि इस सेल में आप रेडमी के किस-किस मॉडल को खरीद सकते हैं.
 
इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट
 
मैक्स 2 के लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने तीसरी mi एनिवर्सरी सेल आयोजित करने का ऐलान किया था. इस सेल में आप रेडमी 4ए, वाई-फाई रिपीटर 2 और 10000mAh वाले पावर बैंक 2 जैसे प्रोडक्ट्स आप महज एक रुपए खर्च कर खरीद सकते हैं. 
 
 
ग्राहकों के लिए अमेजिंग ऑफर
 
इस सेल की शुरुआत आज सुबह 11 बजे और दोपहर 1 बजे से होगी, इसी के साथ गोआईबीबो के जरिए घरेलू होटल बुकिंग पर दो हजार रुपए की छूट के अलावा किसी भी उत्पाद की खरीद अगर आप एसबीआई डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको अतिरिक्त 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
 
एक रुपए में पाएं Redmi 4A
 
अब एक रुपए में शानदार स्मार्टफोन मिले तो कौन नहीं लेना चाहेगा लेकिन इसके लिए आपको सिर्फ एक छोटा सा काम करना होगा, इस सेल में हिस्सा लेने के लिए आपको Mi.com पर जाकर ‘शेयर टू रिजस्टर’ पर क्लिक करना होगा. बता दें कि किसी भी एमआई प्रोडक्ट को शॉपिंग कार्ट में ऐड करने के दो घंटे के अंदर आपको उससे खरीदना होगा, ऐसा नहीं करने पर आपका ऑर्डर कैंसिल हो जाएगा.
 
 
बता दें कि आज अमेजन पर भी दोपहर 12 बजे सेल शुरू होगी लेकिन mi.com पर एर रुपए वाली ये सेल सुबह 11 बजे से शुरू होगी  जिसमें आप रेडमी 4 को खरीद सकते हैं, साथ ही इस फोन के साथ वोडाफोन की तरह से ग्राहकों को 45 जीबी डेटा मुफ्त, हंगामा प्ले और भी कई आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Tags