Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • #GandhiChaleGaye के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है वीडियो, जानिए क्या है मामला?

#GandhiChaleGaye के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है वीडियो, जानिए क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो गांधी चले गए हैशटैग के साथ खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला और तहसीन पूनावाला नजर आ रहे हैं.

Social Media, Shehzad Poonawalla, Viral video, Gandhi Chale Gaye, Delhi Police, RSS, BJP, Social Media Trends, hindi News, India
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2017 12:16:57 IST
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो गांधी चले गए हैशटैग के साथ खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला और तहसीन पूनावाला नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया ट्विटर पर जारी वीडियो में नजर आ रहा है कि शहजाद पूनावाला और तहसीन पूनावाला कुछ लोगों के साथ हाथ में बैनर और मुंह पर काली पट्टी बांधे एक पार्क में खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
 
इस बीच दिल्ली पुलिस के अधिकारी आते हैं और उन्हें वहां विरोध प्रदर्शन करने से रोकते हैं. इसपर शहजाद पूनावाला कहते हैं कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ वो शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं इसमें क्या आपत्ति है? इसपर पुलिस अधिकारी उन्हें फिर वहां प्रदर्शन नहीं करने देने की बात कहते हैं.
 
इस बीच आवाज आती है क्या गांधी के देश में शांतिपूर्वक प्रदर्शन भी नहीं कर सकते जिस पर पुलिस अधिकारी कहते हैं कि गांधी बहुत दूर चले गए. इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ता भड़क जाते हैं और कहते हैं कि गांधी चले गए तो क्या गोड़से वापस आ गए?

Tags