Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अगर आपके पास भी है Redmi Note 4 तो हो जाएं सावधान!

अगर आपके पास भी है Redmi Note 4 तो हो जाएं सावधान!

स्मार्टफोन में आग लगने की घटनाओं के बारे में तो आपने अक्सर सुना ही होगा, अब इसमें हैंडसेट निर्माता कंपनी रेडमी का नाम भी शुमार हो गया है.

xiaomi, xiaomi redmi note 4, xiaomi redmi note 4 fire,bangalore, mi note 4, mi note 4 fire, tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2017 03:50:16 IST
नई दिल्ली : स्मार्टफोन में आग लगने की घटनाओं के बारे में तो आपने अक्सर सुना ही होगा, अब इसमें हैंडसेट निर्माता कंपनी रेडमी का नाम भी शुमार हो गया है. कंपनी ने हाल ही में एक बेहतरीन और नवीनतम टेक्नोलॉजी से लैस रेडमी नोट 4 लॉन्च किया था, इस फोन की बिक्री ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए लेकिन आज जो हुआ उससे जानने के बाद अगर आपके भी पास ये फोन है तो आप भी खुद के ही फोन से डरने लगेंगे.
 
2016 में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में आग लगने की घटनाएं सामने आने के बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बिक्री रोकने के साथ-साथ रिटेलर के पास पड़े फोन को वापस मंगवा लिया था. रेडमी नोट 4 में आग लगने की ये घटना बेंगलुरु की है, ये घटना एक रिटेलर शॉप की है जहां की सीसीटीवी कैमरे में ये घटना रिकॉर्ड हो गई.
 
 
Inkhabar
 
(साभार : TechCase)
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने रिटेलर से फोन खरीदा, स्मार्टफोन में जैसे ही सिम डालने के लिए पिन लगाया तो उसी वक्त विस्फोट हो गया जिससे आग लग गई. सामने आई जानकारी के मुताबिक, ये घटना 17 जुलाई की है, बता दें कि इस स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर में दे दिया गया है.  
 

Tags