Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • फोटोग्राफी का मजा होगा दोगुना, Gionee लाया एक ही स्मार्टफोन में 38 मेगापिक्सल का कैमरा !

फोटोग्राफी का मजा होगा दोगुना, Gionee लाया एक ही स्मार्टफोन में 38 मेगापिक्सल का कैमरा !

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन Gionee A1 Plus लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस फोन में बेहतरीन फोटोग्राफी और बैटरी लाइफ देने का दावा कर रही है.

Gionee, Gionee A1 Plus, Smartphone, Camera, Battery, Specifications, Feature, Price, Tech News
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2017 14:55:25 IST
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन Gionee A1 Plus लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस फोन में बेहतरीन फोटोग्राफी और बैटरी लाइफ देने का दावा कर रही है. जियोनी ए1 प्लस में डुअल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग के साथ ही दो साल की अतिरिक्त वारंटी भी दी जा रही है.
 
जियोनी ए1 प्लस के स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ ही 2.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर हीलियो पी25 प्रोसेसर भी दिया गया है. फोन में 4GB रैम दी गई है. फोन में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
 
कैमरा
इस फोन के सबसे खास फीचर कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. इससे रियल टाइम बोकेह इफेक्ट और एनहेंस्ड प्रोफेशनल पोर्ट्रेट तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं.
 
इसके साथ ही 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इस फोन में मौजूद है. कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी इस स्मार्टफोन से शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है. रियर और फ्रंट दोनों कैमरा को देखें तो जियोनी एक ही स्मार्टफोन में 38 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध करवा रही है.
 
 
कनेक्टिविटी
एंड्रॉयड 7.0 आधारित एमिगो 4 पर चलने वाले जियोनी ए1 प्लस का वजन 226 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी (ओटीजी सपोर्ट के साथ), 3.5 एमएम ऑडियो जैक और जीपीएस भी दिए जा रहे हैं.
 
बैटरी
शानदार बैटरी लाइफ होने का दावा किए जा रहे इस स्मार्टफोन में 4550 एमएएच की ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है. जिससे दो दिन तक वेब ब्राउजिंग, रीडिंग और वीडियो कंटेट देखे जा सकते हैं. इसके अलावा जियोनी ए1 प्लस में अल्ट्राफास्ट चार्जिंग क्षमता भी है जिससे यूजर को 300 सेकेंड की चार्जिंग से 2 घंटे तक का टॉक टाइम मिल सकता है.
 
अगर आपके पास भी है Redmi Note 4 तो हो जाएं सावधान!
 
कीमत
वहीं फोन के साथ 18 वाट का चार्जर मिल रहा है जिससे 2 घंटे में फुल बैटरी चार्ज होने का दावा किया जा रहा है. इस फोन को मोका गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. कीमत की बात की जाए तो जियोनी ए1 प्लस की कीमत 26999 रुपये है.

Tags