Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Nokia लवर्स के लिए खुशखबरी, जल्द लॉन्च होने वाला है 3310 का नया वेरिएंट

Nokia लवर्स के लिए खुशखबरी, जल्द लॉन्च होने वाला है 3310 का नया वेरिएंट

नोकिया लवर्स के लिए एक खुशखबरी है, अब जल्द ही कंपनी 3310 का 3G मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन की काफी डिमांड है.

nokia 3310,nokia 3310 3g variant,nokia 8,HMD Global, 3G, Feature Phone, tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2017 10:04:25 IST
नई दिल्ली : नोकिया लवर्स के लिए एक खुशखबरी है, अब जल्द ही कंपनी 3310 का 3G मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन की काफी डिमांड है.
 
इस फोन की डिमांड इतनी बढ़ गई कि कहीं-कहीं तो ये फोन 3310 की जगह 5000 रुपए में बेचा जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एचएमडी ग्लोबल 3310 के नए मॉडल को मार्केट में उतारने वाली है. बता दें कि FCC ने एचएमडी ग्लोबल को नोकिया 3310 के 3G मॉडल बनाने के लिए सर्टिफिकेट दे दिया है. 
 
 
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि 16 अगस्त को नोकिया 8 के लॉन्चिंग के मौके पर नोकिया 3310 के नए मॉडल की भी घोषणा की जा सकती है. 
 
GSM850: 824.2 MHz ~ 848.8 MHz
GSM1900: 1850.2 MHz ~ 1909.8 MHz
WCDMA Band II: 1852.4 MHz ~ 1907.6 MHz
WCDMA Band V: 826.4 MHz ~ 846.6 MHz

Tags