Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • ‘स्पीड’ के मामले में धांसू होगा सैमसंग के ये फ्लिप स्मार्टफोन, ये हो सकते हैं फीचर्स

‘स्पीड’ के मामले में धांसू होगा सैमसंग के ये फ्लिप स्मार्टफोन, ये हो सकते हैं फीचर्स

सैमसंग लवर के लिए आज की हमारी ये खबर खास है, वैसे तो हर कोई कंपनी के अगले फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 8 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर सैमसंग के नए फ्लिप को लेकर रिपोर्ट लीक हुई है.

samsung w2018,samsung w2018 flip phone,samsung flip phone,snapdragon 835,tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2017 10:08:54 IST
नई दिल्ली : सैमसंग लवर के लिए आज की हमारी ये खबर खास है, वैसे तो हर कोई कंपनी के अगले फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 8 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर सैमसंग के नए फ्लिप को लेकर रिपोर्ट लीक हुई है.
 
सैमसंग के नए फ्लिप फोन W2018 में बेहतरीन स्पीड के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा. लीक हुइ रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 4.2 इंच की स्क्रीन और साथ ही इसमें 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज होने की बात सामने आई है. बता दें कि अगले महीने 23 अगस्त को गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा. 
 
 
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में सेल्फी लवर्स के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा. एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 2300mAh की बैटरी दी गई होगी.

Tags