Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • इस दिन लॉन्च होगा Lenovo का ‘KillerNote’, परफॉर्मेंस’ के लिए लगाया जाएगा ये प्रोसेसर

इस दिन लॉन्च होगा Lenovo का ‘KillerNote’, परफॉर्मेंस’ के लिए लगाया जाएगा ये प्रोसेसर

हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही नया #KillerNote लॉन्च करने वाली है, कंपनी के ट्विटर हैंडल पर जारी एक टीजर से इस बात की जानकारी सामने आई है कि कंपनी जल्द ही K8 नोट को लॉन्च करने वाली है.

Lenovo K8 Note, mediatek helio x20 processor, lenovo, lenovo mobile, Lenovo smartphone, geekbench listing, tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2017 06:25:05 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही नया #KillerNote लॉन्च करने वाली है, कंपनी के ट्विटर हैंडल पर जारी एक टीजर से इस बात की जानकारी सामने आई है कि कंपनी जल्द ही K8 नोट को लॉन्च करने वाली है.
 
इस फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो चुका है, इस टीजर में 8 लिखा नजर आ रहा है, इससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी का अगला फोन K8 नोट हो सकता है. बता दें कि इस स्मार्टफोन को 9 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, गौरतलब है कि इससे पहले K7 नोट लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे थे.
 
 
बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच के मुताबिक, K7 नोट में 4GB रैम हो सकती है साथ ही इसमें एंड्रॉयड का सबसे नवीनतम वर्जन 7.1 नॉगट यूजर्स को मिलेगा. K6 नोट 3 और 4GB रैम के साथ लॉन्च किया गया था. बता दें कि K7 नोट में ‘किलर परफॉर्मेंस’ के लिए ‘मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर’ दिया जाएगा.

Tags