Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • रिलायंस के इस नए डोंगल के साथ 365 दिनों तक हर दिन मिलेगा 1GB 4G डेटा

रिलायंस के इस नए डोंगल के साथ 365 दिनों तक हर दिन मिलेगा 1GB 4G डेटा

इस बार रिलायंस जियो को कोई अन्य टेलीकॉम इंडस्ट्री नहीं बल्कि रिलायंस कम्यूनिकेशन ही टक्कर दे रही है, कंपनी ने हाल ही में अपना वाई पॉड डोंगल को लॉन्च किया है.

reliance communication, rcom, rcom free wi-pod, rcom free wi-pod dongle, rcom free bundle offer, wi-pod dongle, rcom data offer, telecom, india,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2017 04:37:24 IST
नई दिल्ली : इस बार रिलायंस जियो को कोई अन्य टेलीकॉम इंडस्ट्री नहीं बल्कि रिलायंस कम्यूनिकेशन ही टक्कर दे रही है, कंपनी ने हाल ही में अपना वाई पॉड डोंगल को लॉन्च किया है.
 
जियो की तरह ही रिलायंस कम्यूनिकेशन भी अपने इस डोंगल के साथ एक साल का शानदार ऑफर भी दे रही है, इस ऑफर के तहत यूजर्स को हर दिन 1GB 4G डेटा मिलेगा. बता दें कि इस ऑफर के बारे में आप अधिक जानकारी कंपनी की वेबसाइट rcom-eshop.com से भी ले सकते हैं. इस डोंगल के साथ यूजर को एक नई 4G सिम भी दी जाएगी, जिसकी वैधता एक साल होगी.
 
 
क्या है ऑफर
 
एक साल तक यूजर्स को डेटा मिलता रहेगा. इस बंडल ऑफर के तहत यूजर्स को 3200 रुपए का डोंगल फ्री दिया जा रहा है. रिलायंस कम्यूनिकेशन नए 4जी सिम, डोंगल को एक साल की वैधता के साथ 5,199 रुपये में दे रही है. आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं. 248 रुपए प्रति माह की 24 EMI में आप इस डोंगल के लिए भुगतान कर सकते हैं. ईएमआई का विक्लप लेने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है.
 
Jio को टक्कर देगा Idea, 3000 से भी कम कीमत में लेकर आएगा सस्ता स्मार्टफोन
 
फीचर्स
 
डोंगल में क्वालकॉम एमडीएम9307 प्रोसेसर के साथ एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट और 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में 2,300mAH की बैटरी दी गई है, बैटरी के एक बार चार्ज करने पर 5 से 6 घंटे तक चलने का दावा किया गया है.

Jio को टक्कर देगा Idea, 3000 से भी कम कीमत में लेकर आएगा सस्ता स्मार्टफोन

Tags