Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा, सिर्फ 490 रुपए में खरीदें Samsung का ये शानदार स्मार्टफोन

ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा, सिर्फ 490 रुपए में खरीदें Samsung का ये शानदार स्मार्टफोन

एक अच्छे बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो ऐसा मौका फिर शायद ही आपको मिलेगा, ई-कॉमर्स साइट पर हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग का ये शानदार स्मार्टफोन सिर्फ 490 रुपए में खरीद सकते हैं.

flipkart, samsung galaxy J3 pro, samsung galaxy J3 pro price, samsung galaxy J3 pro offer, flipkart samsung offer, samsung galaxy J3 pro features, samsung smartphones, tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2017 05:47:56 IST
नई दिल्ली : एक अच्छे बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो ऐसा मौका फिर शायद ही आपको मिलेगा, ई-कॉमर्स साइट पर हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग का ये शानदार स्मार्टफोन सिर्फ 490 रुपए में खरीद सकते हैं. आप भी अगर अपने पुराने फोन से परेशान आ चुकें हैं तो ये एक आपके लिए एक सुनहरा मौका है.
 
क्या है ऑफर
 
फ्लिपकार्ट ने एक शानदार ऑफर पेश किया है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी J3 प्रो पर धांसू ऑफर की बारिश हो रही है. जी हां, केवल आप इस फोन को कम कीमत पर ही नहीं बल्कि आप अगर इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको इसके साथ 60GB 4G डेटा भी मिलेगा. इस स्मार्टफोन की वैसे तो असल कीमत 8490 है लेकिन अभी इस स्मार्टफोन पर 500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 7990 रुपए हो गई है.
 
 
इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन पर 7500 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, आप अपने पुराने हैंडसेट को देकर 7500 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं. ऐसे में अगर आपको 7500 का पूरा डिस्काउंट मिलता है तो आपको ये फोन महज 490 रुपए में मिल जाएगा, साथ ही जियो यूजर्स को 60GB डेटा भी दिया जा रहा है. जियो यूजर को 399 रुपए के छह रिचार्ज पर यह डेटा मिलेगा, हर महीने 399 रुपए के रिचार्ज पर 10GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा जो कुल मिलाकर छह महीने में 60GB डेटा होगा.
 
J3 Pro के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की डिस्प्ले(1280*720) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.5Ghz क्‍वाड कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इस फोन में 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप इसे 128GB तक बढ़ा सकते हैं. 
 
Vivo के इस स्मार्टफोन में होंगे पूरे 5 कैमरे, स्पीड के मामले में भी होगा धांसू!
 
4) इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2600mAh की बैटरी दी गई होगी. 
6)यह फोन एंड्रॉयड के लॉलीपॉप वर्जन को सपोर्ट करता है.

Vivo के इस स्मार्टफोन में होंगे पूरे 5 कैमरे, स्पीड के मामले में भी होगा धांसू!

Tags