Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • सेल्फी लवर्स के लिए Gionee ने लॉन्च किया ये शानदार स्मार्टफोन, 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से है लैस

सेल्फी लवर्स के लिए Gionee ने लॉन्च किया ये शानदार स्मार्टफोन, 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से है लैस

हैंडसेट निर्माता कंपनी जियोनी ने सेल्फी लवर्स के लिए एक दमदार स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है, आप भी अगर अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं ये स्मार्टफोन आपके लिए यकीनन एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.

Gionee, Gionee A1 Lite, Gionee A1 Lite features, Gionee A1 Lite specifications, Gionee A1 Lite price, Selfie Camera, Smartphone,Gionee smartphones, tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2017 03:57:03 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी जियोनी ने सेल्फी लवर्स के लिए एक दमदार स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है, आप भी अगर अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं ये स्मार्टफोन आपके लिए यकीनन एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.
 
सेल्फी का क्रेज युवा पीढ़ी पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है, ऐसे में कंपनी ने A1 Lite को लॉन्च किया है.  इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा और बैटरी है. गौरतलब है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कंपनी ने दो मॉडल A1 और A1 Plus पेश किए थे. बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 14999 रुपए तय की गई है और आज से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है. 
 
 
Gionee A1 Lite के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.3 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.3Ghz मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32GB का इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ फ्लैश भी दी गई है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0  नॉगट सपोर्ट करता है.  
 
स्मार्टफोन के साथ मिलेगा ये खास ऑफर
 
जियोनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल और पेटीएम के साथ पार्टनर्शिप की है, अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको 10GB एक्सट्रा डेटा दिया जाएगा, इसकी वैधता 6 महीने होगी.

Tags