Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आज से शुरू होगी ‘किलर परर्फोमेंस’ वाले Lenovo K8 नोट की सेल, जानें इसकी खूबियां

आज से शुरू होगी ‘किलर परर्फोमेंस’ वाले Lenovo K8 नोट की सेल, जानें इसकी खूबियां

हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने हाल ही में अपना किलर नोट को भारत में लॉन्च किया है, आप भी अगर नवीनतम टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज आपके पास एक खास मौका है. K8 नोट के खास फीचर्स इसे सबसे खास बनाते हैं.

Lenovo K8 Note, Lenovo K8 Note price, Lenovo K8 Note features, Lenovo K8 Note specifications, Lenovo K8 Note launch, amazon, mediatek helio x20 processor, lenovo, lenovo mobile, Lenovo smartphone, tech news in hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2017 05:10:29 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने हाल ही में अपना किलर नोट को भारत में लॉन्च किया है, आप भी अगर नवीनतम टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज आपके पास एक खास मौका है. K8 नोट के खास फीचर्स इसे सबसे खास बनाते हैं.
 
स्मार्टफोन खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि प्रोसेसर, रैम और फोन की इंटरनल मेमोरी दमदार होनी चाहिए और इस स्मार्टफोन की तो खासियत ही इसमें दिया गया 10 कोर प्रोसेसर है.
 
 
K8 नोट के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में  2.3Ghz का हेलियो SoC प्रोसेसर के साथ 3GB और 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32 और 64GB का इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. 
 
348 रुपए में ग्राहकों को मिलेगा सबकुछ अनलिमिटेड, जियो को टक्कर देगा वोडाफोन के ये प्लान
 
क्या है कीमत
 
लेनोवो K8 नोट की कीमत मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है, 3GB+32GB वाले मॉडल की कीमत 12999 रुपए है वहीं 4GB+64GB वाले मॉडल की कीमत 13999 रुपए तय की गई है. बता दें कि इस किलर नोट की बिक्री ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 18 अगस्त से शुरू होगी.

348 रुपए में ग्राहकों को मिलेगा सबकुछ अनलिमिटेड, जियो को टक्कर देगा वोडाफोन के ये प्लान

Tags