Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • कंप्यूटरों पर ‘लॉकी रैनसमवेयर’ से बड़ा साइबर हमला, सरकार ने जारी की चेतावनी

कंप्यूटरों पर ‘लॉकी रैनसमवेयर’ से बड़ा साइबर हमला, सरकार ने जारी की चेतावनी

जानकारों के अनुसार “लॉकी रैनसमवेयर” भेजकर यूजर के कंप्यूटर को पहले तो लॉक कर दिया जाता है. फिर उसे खोलने के लिए आधे बिटक्वाइन मांगे जाते हैं. इनकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपए के बराबर है

Cyber, Cyber attack, Locky ransomwae, Computer, Virus attack, Malware Attack, National news, New delhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2017 08:57:30 IST
नई दिल्ली : दुनिया भर के कंप्यूटरों पर एक नया वायरस “लॉकी रैनसमवेयर” खतरा बनकर मंडरा रहा है. सरकार ने भी इस घातक कंप्यूटर वायरस “लॉकी रैनसमवेयर” के प्रति अलर्ट किया है. इस सॉफ्टवेयर वायरस अटैक के जरिये कंप्यूटर को लॉक कर दिया जाता है और उसे अनलॉक करने के लिए फिरौती की मांग की जाती है. 
 
जानकारों के अनुसार “लॉकी रैनसमवेयर” भेजकर यूजर के कंप्यूटर को पहले तो लॉक कर दिया जाता है. फिर उसे खोलने के लिए आधे बिटक्वाइन मांगे जाते हैं. इनकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपए के बराबर है. साइबर स्वच्छ केंद्र की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि यह खबर मिली है कि नया स्पैम मेल प्रसारित किया जा रहा है जिसके सब्जेक्ट लाइन में लॉकी रैनसमवेयर के अलग-अलग प्रकार का नाम दिया जा रहा है.
 
मई में देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने बेहद शक्तिशाली और वैश्विक स्तर पर सक्रिय फिरौती के लिए हमला करने वाले रैनसमवेयर वायरस ‘वानाक्राई’ के खिलाफ इंटरनेट यूजर्स को अलर्ट किया था. हैकिंग, जालसाजी रोकने वाली और सुरक्षा मजबूत करने वाली नोडल एजेंसी कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया (सीईआरटी-इन) ने एक ‘महत्वपूर्ण चेतावनी’ जारी की है.
 
कैसे बचे
अगर आप पुराने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे XP, 8 या विस्टा का उपयोग कर रहे हों तो उसे अपडेट कर लें. माइक्रोसाफ्ट ने विशेष सिक्यॉरिटी पैच जारी किए हैं. सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी तरह के मेल के साथ आने वाले रार, जीप या इस तरह के कंप्रेश फाइल को खोलने से पहले सुनिश्चित कर लें कि यह सही हैं.  
 

Tags