Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 10 अक्टूबर से शुरू हो रही अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल, OnePlus 6 पर 5000 रुपये का डिस्काउंट

10 अक्टूबर से शुरू हो रही अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल, OnePlus 6 पर 5000 रुपये का डिस्काउंट

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus के फ्लैगशिप फोन OnePlus 6 पर अब आप 5000 रुपये की छूट पा सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 10 अक्टूबर से शुरू होने जा रही 'ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल' में आप इस फोन को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

5000 rupees discount on One plus 6 smartphone Amazon Great Indian Festival sale
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2018 15:58:11 IST

नई दिल्लीः त्योहारों के शुरू होते ही बाजारों और ऑनलाइन बाजारों में भी सेल का सीजन शुरू होने वाला है. 10 अक्टूबर से कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फेस्टिवल सेल शुरू होने जा रही है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर भी ‘ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल’ में हजारों आइटम्स पर बंपर छूट दी जाने की घोषणा की गई है. इस सेल में OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की अभी कीमत 34,999 रुपये है. सेल में आप इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद से यह पहली बार है कि कंपनी इस पर इतना डिस्काउंट दे रही है. इस फोन के सस्ता होने के पीछे 2 वजह सामने आ रही हैं. पहली यह कि इसी महीने कंपनी अपना नया फोन OnePlus 6T लॉन्च करने जा रही है और दूसरी फेस्टिवल सीजन सेल, जहां लोग हर स्मार्टफोन व अन्य प्रोडक्ट्स पर ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट की उम्मीद करते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भी कहा जा रहा है कि OnePlus 6T के लॉन्च के बाद कंपनी OnePlus 6 के प्रोडक्शन को बंद कर सकती है. डिस्काउंट देने के पीछे इसके स्टॉक को खत्म करना भी एक वजह हो सकती है. गौरतलब है कि स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी शाओमी ने OnePlus 6 को टक्कर देने के लिए Poco F1 लॉन्च किया था. इस फोन में भी OnePlus 6 में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोसेसर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है.

OnePlus 6T की Photos लीक, स्मार्टफोन में हो सकता है ट्रिपल रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच

Tags