Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • मुंबई में Airtel ने शुरू की अपनी नई सर्विस, ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा

मुंबई में Airtel ने शुरू की अपनी नई सर्विस, ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा

टेलीकॉम सेक्टर में एक के बाद कर कंपनियां तहलका मचाने के लिए तैयार हैं, हाल ही में भारती एयरटेल ने अपनी एक नई सर्विस की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है.

VoLTE,airtel 4g volte,Airtel, telecom comapnies, Airtel services, 4G Handsets, 4G Smartphones,Tech news in hindi,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2017 05:46:34 IST
नई दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में एक के बाद कर कंपनियां तहलका मचाने के लिए तैयार हैं, हाल ही में भारती एयरटेल ने अपनी एक नई सर्विस की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है. एयरटेल ने मुंबई में VOLTE सर्विस को शुरू करने का ऐलान किया लेकिन अब इसे अन्य राज्यों में शुरू करने को लेकर एयरटेल ने एक बयान में कहा कि जल्द ही इस सर्विस को देशभर में लागू करने की योजना है.
 
एक बयान में एयरटेल ने कहा कि कंपनी VOLTE सर्विस पर काम करती है जिससे ग्राहकों की कॉल तेजी से कनेक्ट हो जाए और उन्हें HD क्वॉलिटी वॉयस कॉल मिले. भारती एयरटेल के निर्देशक (नेटवर्क) अभय सावरगांवकर ने बताया कि ‘ये प्रॉजेक्ट लीप की तरह एयरटेल के नेटवर्क परिवर्तन यात्रा में एक मील का पत्थर है, एयरटेल ने वर्ल्ड-क्लास 4जी नेटवर्क बनाया है और यही वक्त है VOLTE सर्विस को लॉन्च करने का. 
 
 
VoLTE 4जी/LTE सर्विस का लाभ लेने के लिए एयरटेल 4जी सिम लगाना जरूरी होगा ये सक्षम डिवाइसों के लिए उपलब्ध होगा. VOLTE सर्विस की मदद से ग्राहक किसी भी मोबाइल और लैंडलाइन नेटवर्क पर बातचीत कर सकते है, इस सर्विस के इस्तेमाल के लिए अतिरिक्त डेटा शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Tags