Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आज Asus भारत में लॉन्च करेगा अपने 4 पावरफुल स्मार्टफोन्स

आज Asus भारत में लॉन्च करेगा अपने 4 पावरफुल स्मार्टफोन्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी Asus आज भारत में अपने चार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है, दोपहर दो बजे नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान इन्हें लॉन्च किया जाएगा. क्या आप भी अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है.

Asus,asus zenfone 4 selfie pro,asus zenfone 4 selfie,zenfone 4 selfie pro,zenfone 4,zenfone 4 pro,zenfone 4 max,asus mobile,tech news in hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 09:06:29 IST

 

 

नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी Asus आज भारत में अपने चार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है, दोपहर दो बजे नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान इन्हें लॉन्च किया जाएगा. क्या आप भी अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है.
 
आज Asus ZenFone 4 Selfie, ZenFone 4 Selfie Pro, ZenFone 4, ZenFone 4 Pro और ZenFone 4 Max शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स को सेल्फी का क्रेज देखते हुए लॉन्च किया जा रहा है. गौरतलब है कि यूरोप में लॉन्च हुए जेनफोन 4 को लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत EUR 399.99 (लगभग 30,050 रुपए) है. 
 
अरे वाह! वोडाफोन दे रहा है ग्राहकों को हर रिचार्ज पर फुल टॉकटाइम  
 
ZenFone 4 Selfie की कीमत EUR 299.99 यानी करीब 22,550 रुपए है. बता दें कि भारत में इन स्मार्टफोन्स की कीमत क्या है इसपर थोड़ी देर में खुलासा हो जाएगा. जेनफोन 4 में 24 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर हैं, जेनफोन 4 सेल्फी में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर दिए गए हैं.

अरे वाह! वोडाफोन दे रहा है ग्राहकों को हर रिचार्ज पर फुल टॉकटाइम  

 

 

Tags