Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • चार कैमरों के साथ Huawei ने लॉन्च किया Maimang 6, जानें कीमत

चार कैमरों के साथ Huawei ने लॉन्च किया Maimang 6, जानें कीमत

हैंडसेट निर्माता कंपनी हुआवे ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन मायमैंग 6 को लॉन्च कर दिया है. आप भी अगर अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है.

Huawei maimang 6,huawei maimang 6 price,huawei maimang 6 specification,huawei,maimang 6,smartphone,mobile,tech news in hindi,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2017 08:48:55 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी हुआवे ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन मायमैंग 6 को लॉन्च कर दिया है. आप भी अगर अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. इस स्मार्टफोन में 4 कैमरे दिए गए हैं, ड्यूल बैक और ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है.
 
ये हैं इसके खास फीचर्स
 
1) इस हैंडसेट में 5.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में किरिन 659 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप इसे 256GB तक बढ़ा सकते हैं.
 
 
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 16+2MP, फ्रंट कैमरा 13+2MP कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3340mAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है. 
 
बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 2399 युआन (लगभग 235000 रुपए ) तय की गई है, इस फोन की बिक्री 30 सितंबर से चीन में शुरू हो जाएगी.

Tags