Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • एप्पल लवर्स के लिए बुरी खबर, IPhone X के लिए करना होगा लंबा इंतजार!

एप्पल लवर्स के लिए बुरी खबर, IPhone X के लिए करना होगा लंबा इंतजार!

एप्पल लवर्स को आज की हमारी ये खबर एक जोरदार झटका दे सकती है, जी हां, आप भी अगर एप्पल के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन X का इंतजार कर रहे हैं तो आपको निराश हो सकती है.

Apple,IPhone X,IPhone X Production,IPhone 8,IPhone 8 Plus
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2017 09:22:00 IST
नई दिल्ली : एप्पल लवर्स को आज की हमारी ये खबर एक जोरदार झटका दे सकती है, जी हां, आप भी अगर एप्पल के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन X का इंतजार कर रहे हैं तो आपको निराश हो सकती है.
 
हाल ही में एप्पल ने एक साथ आईफोन 8,आईफोन 8 प्लस और आईफोन X को लॉन्च किया है, एक और जहां कई जगहों पर आईफोन 8 और 8 प्लस की बिक्री शुरू हो गई हैं तो वहीं दूसरी और कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि आईफोन X का प्रोडक्शन भी अभी शुरू नहीं हुआ है.
 
 
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 27 नवंबर से आईफोन X की प्री-बुकिंग और 3 नवंबर से इस फोन की बिक्री शुरू होनी है. फिलहाल इस संबंध में एप्पल की और से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन X के मार्केट में आने में देरी हो सकती है, कहा जा रहा है कि 15 अक्टूबर के आसपास फोन का प्रोड्क्शन शुरू होगा. बता दें कि आईफोन X की कीमत अमेरिका में $999 यानी (लगभग 64,810 रुपए) , जबकि भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 89,000 रुपये होगी.

Tags