Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • …तो तैयार हो जाएं, दिवाली 2017 के बाद से फिर शुरू होगी JioPhone की प्री-बुकिंग

…तो तैयार हो जाएं, दिवाली 2017 के बाद से फिर शुरू होगी JioPhone की प्री-बुकिंग

रिलायंस जियो ने 24 अगस्त को जियोफोन की प्री-बुकिंग शुरू की थी लेकिन डिमांड ज्यादा होने के कारण एक ही दिन में रिलांयस को प्री-बुकिंग बंद करनी पड़ी थी लेकिन एक बार फिर JioPhone की प्री-बुकिंग दिवाली के बाद से शुरू होने जा रही है.

JioPhone, JioPhone Pre Booking, Reliance Jio, JioPhone Delivery
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 09:31:41 IST
नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने 24 अगस्त को जियोफोन की प्री-बुकिंग शुरू की थी लेकिन डिमांड ज्यादा होने के कारण एक ही दिन में रिलांयस को प्री-बुकिंग बंद करनी पड़ी थी लेकिन एक बार फिर JioPhone की प्री-बुकिंग दिवाली के बाद से शुरू होने जा रही है.पहले फेज में रिलायंस को 60 लाख जियोफोन की बुकिंग मिली कंपनी ने 24 सितंबर से फर्स्ट फेज की डिलीवरी भी शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी रिलायंस रीटेल के चैनल पार्टनर ने दी है. जियोफोन के सेकेंड फेज की प्री-बुकिंग अक्टूबर के आखिरी सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है. 
 
प्री-बुकिंग के दौरान जियोफोन के लिए ग्राहकों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा और डिलीवरी के दौरान बाकी बचे 1000 रुपए का भुगतान करने पर ही फोन दिया जाएगा. तीन साल बाद आप जियोफोन को लौटा भी सकते हैं. जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी कमर कस ली है, दिवाली के मौके पर एयरटेल भी अपना 4G स्मार्टफोन लेकर आ रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 1399 रुपए तय की गई है.
 
जियोफोन वापस करने के लिए रिलायंस ने रखी हैं ये शर्तें, आप तीन साल से पहले भी जियोफोन को लौटा सकते हैं लेकिन इसके लिए कंपनी ने 3 शर्तें तय की हैं, अब आपके जहन में भी यही सवाल आ रहा होगा कि आखिर फोन लौटाने के पीछे क्या शर्त हो सकती है.
 
पहली शर्त तो ये है कि अगर आप एक साल के अंदर फोन को वापस करते हैं तो आप लोगों को एक भी रुपया वापस नहीं मिलेगा, इसी के साथ आपको GST चार्ज और अन्य टैक्सों का भी भुगतान करना पड़ सकता है. दूसरी शर्त ये है कि अगर आप 12 से 24 महीने के अंदर फोन को वापस करते हैं तो आप लोगों को सिर्फ 500 रुपए ही वापस दिए जाएंगे,इसी के साथ आपको GST चार्ज और अन्य टैक्सों का भी भुगतान करना पड़ सकता है. 
 
तीसरी शर्त ये है कि अगर आप जियोफोन को 24 से 36 महीनों के बीच वापस करते हैं तो आपको कंपनी 1000 रुपए वापस करेगी,इसी के साथ आपको GST चार्ज और अन्य टैक्सों का भी भुगतान करना पड़ सकता है. बता दें कि अगर आप तीन साल पूरे होने के बाद फोन को वापस करते हैं तो आपको 1500 रुपए पूरे वापस मिलेंगे. 
 
 

Tags