Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • दिवाली 2017 गिफ्ट लेकर आया एयरटेल, 7777 रुपए में IPhone 7 खरीदने का मौका

दिवाली 2017 गिफ्ट लेकर आया एयरटेल, 7777 रुपए में IPhone 7 खरीदने का मौका

दिवाली 2017 या धनतेरस 2017 पर अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो भारती एयरटेल आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. आज की हमारी ये खबर उन लोगों के लिए भी खास है जो एप्पल लवर्स हैं. एयरटेल ऑफर आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 खरीदने पर मिलेगा.

Diwali 2017, Dhanteras 2017, IPhone 7, IPhone 7 Plus, Airtel Offer
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2017 04:04:53 IST
नई दिल्ली : दिवाली 2017 या धनतेरस 2017 पर अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो भारती एयरटेल आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. आज की हमारी ये खबर उन लोगों के लिए भी खास है जो एप्पल लवर्स हैं. अगर आप भी आईफोन की कीमत कम होने का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं तो आपके पास आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 खरीदने का एक सुनहरा मौका है. बता दें कि IPhone 7 और IPhone 7 Plus दोनों ही ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध हैं. एयरटेल ने दिवाली पर अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर निकाला है, इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने के लिए एयरटेल ने कुछ शर्त भी रखी हैं. 
 
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑफर के अंर्तगत आप आईफोन 7 के 32GB मॉडल को 7,777 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं 128GB मॉडल को खरीदने के लिए 16,300 रुपए का भुगतान करना होगा. IPhone 7 Plus 32GB मॉडल को खरीदने के लिए 17,300 रुपए देने होंगे. 128GB वाले मॉडल के लिए 26,000 रुपए का भुगतान करना होगा. 
 
क्या है एयरटेल ऑफर
 
आपके जहन में एक बात घूम रही होगी कि आखिर आईफोन इतने सस्ते में कैसे मिल रहा है. तो आपको बता दें कि इसमें से कोई भी स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको एयरटेल के साथ करार करना होगा. किसी भी स्मार्टफोन को लेने के लिए ग्राहक को एयरटेल का 2,499 रुपए प्रति महीने वाला प्लान भी खरीदना होगा. इतना ही नहीं, जो भी ग्राहक आईफोन खरीद रहा होगा उसे 24 महीने तक एयरटेल के इस प्लान का इस्तेमाल करना होगा.
 
एयरटेल 2499 प्लान में क्या है खास
 
आप सोच रहे होंगे कि एयरटेल का ये प्लान इतना महंगा है तो ऐसा इस प्लान में क्या खास है, तो बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो मिलेगी ही लेकिन साथ ही एक और नंबर फ्री दिया जाएगा. ग्राहक इस नंबर के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 30GB तक डेटा शेयर कर सकते हैं. प्रति माह इस प्लान में ग्राहकों को 30GB डेटा दिया जाएगा. एयरटेल कनेक्शन के साथ एक्सीडेंटल डेमेज प्रोटेक्शन फ्री मिलेगा.
 
 

Tags