Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • OnePlus 3 और 3T यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी

OnePlus 3 और 3T यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी

नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने क्लोज्ड बीटा कार्यक्रम के तहत एंड्रॉयड 8.0 ओरियो (Android Oreo) अपडेट को जारी करने के बाद सोमवार को एंड्रॉयड O का ओपन बीटा बिल्ड जारी कर दिया गया है. अब OnePlus जल्द ही ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट जारी करेगा. वनप्लस 3 और वनप्लस 3T यूजर्स को अपडेट मिलना […]

Android O, Android Oreo, Android 8.0 Oreo Update, OnePlus 3, OnePlus 3T
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2017 07:20:56 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने क्लोज्ड बीटा कार्यक्रम के तहत एंड्रॉयड 8.0 ओरियो (Android Oreo) अपडेट को जारी करने के बाद सोमवार को एंड्रॉयड O का ओपन बीटा बिल्ड जारी कर दिया गया है. अब OnePlus जल्द ही ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट जारी करेगा. वनप्लस 3 और वनप्लस 3T यूजर्स को अपडेट मिलना शुरू हो गया है. अगर आपके पास भी इन दोनों में से कोई भी स्मार्टफोन है तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. एंड्रॉयड O में सिस्टम में कई अपडेट किए गए हैं, यूजर्स को एंड्रॉयड के इन वर्जन में सिक्योरिटी पैच, स्मार्ट टेक्स्ट चयन, क्विक सेटिंग डिजाइन के अलावा अन्य प्रमुख अपडेट मिलेंगे. 
 
वनप्लस ने बताया, इस अपडेट में वनप्लस यूजर्स को वनप्लस 3 और 3T में OnePlus 5 के कई फीचर्स दिए जा रहे हैं और हम प्रासंगिक सॉफ्टवेयर सुधार की पेशकश जारी रखेंगे. OnePlus 3 को OxygenOS Open Beta 25 और OnePlus 3T यूजर्स को Open Beta 16 अपडेट मिलेगा. इस अपडेट के आने के बाद स्मार्टफोन्स में यूट्यूब व मैप्स जैसे एप में पिक्चर-इन-पिक्चर, नया ऑटो-फिल फ़ीचर, नया स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे.
 
वनप्लस 3T में स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट प्रोसेसर और 6GB रैम दी गई है. इस स्मार्टफोन में 64/128GB की इंटरनल स्टोरेज के अलावा एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए वनप्लस 3T में 3,400mAh की बैटरी दी गई है. वनप्लस 3 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है, स्पीड के लिए इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 8MP कैमरा दिया गया है. OnePlus ने इस बात की भी जानकारी दी है कि नए अपडेट मिलने के साथ ही लॉन्चर में भी कुछ बदलाव होंगे, जैसे कि यूजर्स को नोटिफिकेशन डॉट दिखेंगे और यूजर सीधे वनप्लस डिवाइस से तस्वीरें खींचकर अपलोड कर पाएंगे.

Tags