Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • धनतेरस 2017 ऑफर : HTC U Ultra पर मिल रही है 22,991 की छूट

धनतेरस 2017 ऑफर : HTC U Ultra पर मिल रही है 22,991 की छूट

धनतेरस 2017 या दिवाली 2017 पर अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. HTC ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC U Ultra की कीमत में कटौती कर दी है.

Dhanteras 2017 Shopping, HTC U Ultra, HTC, HTC U Ultra price
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2017 09:22:50 IST
नई दिल्ली : धनतेरस 2017 या दिवाली 2017 पर अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. HTC ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC U Ultra की कीमत में कटौती कर दी है. HTC U Ultra की कीमत में 22,991 रुपए की कटौती की गई है जिसके बाद अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को सिर्फ 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि HTC ने HTC U Ultra स्मार्टफोन को मार्च 2017 में लॉन्च किया था. लॉन्च के दौरान HTC U Ultra की कीमत 59,990 रुपए तय की गई थी. 
 
HTC U Ultra Features पर डालें एक नजर
 
एचटीसी यू अल्ट्रा में ड्यूअल डिस्प्ले दी गई है, 5.7 इंच सुपर एलसीडी डिस्प्ले (1440*2560) दी गई है और सेकेंडरी डिस्प्ले 2 इंच (1040*160) की है. फोन में 4GB RAM के अलावा में इस स्मार्टफोन को दो मॉडल में पेश किया गया था एक में 64GB और दूसरे में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. वहीं फोन में 2TB तक के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी सपोर्ट करेगा. 
 
लॉन्च के एक ही महीने बाद अप्रैल में HTC U Ultra की कीमत में 7000 रुपए की कटौती कर दी गई थी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये कटौती केवल आज 17 अक्टूबर तक ही है. इस फोन में 2.15GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर भी दिया गया है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए इस स्मार्टफोन में 12MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी, एचटीसी कनेक्ट और यूएसबी 3.1 कनेक्टिविटी भी शामिल हैं. इस स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. वहीं 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है.
 

 

लॉन्च के एक ही महीने बाद अप्रैल में HTC U Ultra की कीमत में 7000 रुपए की कटौती कर दी गई थी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये कटौती केवल आज 17 अक्टूबर तक ही है. 

Tags