रिलायंस जियो ने घटाई स्पीड, अब पहले की तरह तेज नहीं चलेगा इंटरनेट
रिलायंस जियो ने घटाई स्पीड, अब पहले की तरह तेज नहीं चलेगा इंटरनेट
रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिवाली 2017 पर जियो यूजर्स को दो जोरदार झटके दिए हैं. रिलायंस जियो ने अपने कई प्लान्स में बदलाव तो किए ही हैं लेकिन साथ ही अब जियो यूजर्स को पहले जैसी इंटरनेट स्पीड भी मिलेगी.
नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिवाली 2017 पर जियो यूजर्स को दो जोरदार झटके दिए हैं. रिलायंस जियो ने अपने कई प्लान्स में बदलाव तो किए ही हैं लेकिन साथ ही अब जियो यूजर्स को पहले जैसी इंटरनेट स्पीड भी मिलेगी. रिलायंस जियो डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 128kbps की स्पीड से इंटरनेट मुहैया कराता था लेकिन अब कंपनी ने इस स्पीड को घटाकर 64kbps कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने 149 रुपये वाले प्लान के साथ ऐसा किया था. रिलायंस जियो के सभी डेटा प्लान्स की डेटा लिमिट तय की गई है. रोजाना 1GB डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 128kbps की स्पीड हो जाती थी लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों को गौरतलब है कि 19 अक्टूबर से रिलायंस जियो के प्लान्स में बदलाव किए गए हैं.
महंगा हुए प्लान्स
399 रुपए वाले प्लान के लिए अब ग्राहकों को 459 रुपए देने होंगे. रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट jio.com पर प्लान्स में जो बदलाव हुए हैं उसके बारे में जानकारी दी गई है. 459 रुपए वाले प्लान में जियो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB 4G डेटा प्रतिदिन मिलता है. 149 रुपए वाले प्लान में 2GB डेटा से बढ़ाकर 4जीबी कर दी गई है. कंपनी की ओर से छोटे प्लान की रिचार्ज दरें घटा दी गई हैं.
अब अन्य कंपनियों के प्लान्स की तरह ही रिलायंस जियो का इस्तेमाल करना भी महंगा होता जा रहा है. केवल इतना ही नहीं, रिलायंस जियो ने 309 रुपए वाले प्लान को बंद कर दिया है. बता दें पहले ये प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूजर्स के लिए था. रिलायंस के इस बदलाव के बाद अब जियो ग्राहक पहले की तरह तेज इंटरनेट स्पीड का मजा लेने से पीछे रह सकते हैं.गौर करने वाली बात ये है कि सिर्फ स्पीड स्लो होगी लेकिन नेट चलता रहेगा.