Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • इंडियन रेलवे यात्रियों के लिए जल्द ला रहा है नया एप, तत्काल टिकट बुकिंग होगी आसान

इंडियन रेलवे यात्रियों के लिए जल्द ला रहा है नया एप, तत्काल टिकट बुकिंग होगी आसान

इंडियन रेलवे यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए नई वेबसाइट और नया एंड्रॉयड IRCTC एप लॉन्च करने की तैयारी में है. यात्री अपनी यात्रा को बेहतर तरीके से प्लान कर सकें इसके लिए आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग सुविधा में सुधार करते हुए रेलवे एक नया एप लॉन्च करने जा रहा है.

Indian Railway, IRCTC new app, IRCTC new tatkal ticket app, Indian Railway new app, IRCTC, Tatkal ticket booking app
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 05:14:26 IST
नई दिल्ली : इंडियन रेलवे यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए नई वेबसाइट और नया एंड्रॉयड IRCTC का एक नया एप लॉन्च करने की तैयारी में है. यात्री अपनी यात्रा को बेहतर तरीके से प्लान कर सकें इसके लिए आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग सुविधा में सुधार करते हुए एक नया एप लॉन्च करने जा रहा है जिसकी मदद से यात्री तेजी और आसानी से टिकट बुकिंग करा सकेंगे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट का यूजर इंटरफेज आसान होगा जिससे यात्रियों को आसानी से लॉग-इन और नैविगेशन करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
 
सिर्फ इतना ही नहीं, टिकट बुकिंग के समय अक्सर यात्रियों की शिकायत रहती है कि ‘टाइम आउट’ होने के कारण वह टिकट बुक नहीं करा सके लेकिन नई वेबसाइट और एप लॉन्च होने के बाद यात्रियों को इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. IRCTC एप की मदद से तत्काल टिकट का गलत फायदा उठाने वालों पर भी लगाम कसेगी. रेलवे अपने इस नए प्लान में एक ऐसी फैसिलिटी भी लाने की तैयारी में है जिसके 
 
तहत लोगों को ट्रेन के आने और खुलने का रियल टाइ्म मैसेज भी भेजा जाएगा. केवल इतना ही नहीं, अगर ट्रेन लेट हो रही होगी तो ऐसी स्थिति में ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के फोन पर SMS एलर्ट भेजा जाएगा. ISRO की मदद से (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) से ट्रेन की करंट लोकेशन यात्रियों को सैटलाइट के इस्तेमाल से बताई जा सकेगी. देरी की वजह, ट्रेन के अगले स्टेशन और अपने गंतव्य तक पहुंचने का समय भी बताया जाएगा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटीसी के मुकाबले अन्य ट्रेवल वेबसाइट्स पर नेविगेट करना आसान होता है, इसके अलावा इंडियन रेलवे के सेंट्रल इंफॉर्मेशन सिस्टम, आईआरसीटीसी और रेलवे के आईटी विभाग को भी एक साथ जोड़ने की तैयारी है.
 

Tags