Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL Pre Booking : फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग करने पर मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स

Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL Pre Booking : फ्लिपकार्ट पर प्री-बुकिंग करने पर मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स

Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL Pre Booking भारत में 26 अक्टूबर यानी की आज से शुरू हो गई है. गूगल पिक्सल 2 और गूगल पिक्सल XL प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर की जा रही है.

Google Pixel 2, Google Pixel 2 XL, Google Pixel 2 Pre Booking, Google Pixel 2 XL Pre Booking
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 04:06:53 IST
नई दिल्ली : Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL Pre Booking भारत में 26 अक्टूबर यानी की आज से शुरू हो गई है. गूगल पिक्सल 2 और गूगल पिक्सल XL प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर की जा रही है. Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL को खरीदने के लिए अगर आप भी प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. बता दें कि ग्राहक Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन्स भारत में 1000 ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होंगे. अगर आप भी Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL खरीदना चाहते हैं तो फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
 
 
प्री-बुकिंग पर ऑफर्स
 
प्री-बुकिंग तो शुरू हो गई लेकिन अब ग्राहकों के जहन में ये सवाल भी घूम रहा होगा कि आखिर कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स की डिलीवरी कब से शुरू करेगी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पिक्सल 2 की डिलीवरी 1 नवंबर और गूगल पिक्सल XL की डिलीवरी 15 नवंबर से शुरू होगी .अगर ग्राहक अभी फ्लिपकार्ट पर चल रही प्री-बुकिंग में इन स्मार्टफोन्स को बुक करते हैं तो उन्हें कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे. चुनिंदा स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 5,000 रुपए का डिस्काउंट, 11,990 रुपए के सेनहाइजर हैंडसेट एक रुपए में दिया जाएगा, HDFC Credit Card से शॉपिंग करने पर 8000 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है.
 
Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL Price
 
Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL के दो मॉडल उपलब्ध कराए जाएंगे. गूगल पिक्सल 2 64GB वाले मॉडल की कीमत 61,000 रुपए, 128GB वाले मॉडल की कीमत 70,000 रुपए तय की गई है. पिक्सल 2 एक्सएल के 64GB वाले मॉडल की कीमत 73,000 रुपए और 128GB वाले मॉडल की कीमत 82,000 रुपए का भुगतान करना होगा. 
 
Google Pixel 2 XL Features पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 6 इंच की डिस्प्ले(2880*1440) दी गई है जिसका रेशियो 100,000:1 है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.9 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB और 128GB है. 
4) इस स्मार्टफोन में 12.2MP का रियर कैमरा (ऑटोफोक्स विद ड्यूअल-पिक्सल फेज डिटेक्शन) और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3520mmAh की बैटरी दी गई है.
 
Google Pixel Features पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की डिस्प्ले(1920*1080) दी गई है जिसका रेशियो 100,000:1 है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.9 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB और 128GB है. 
4) इस स्मार्टफोन में 12.2MP का रियर कैमरा (ऑटोफोक्स विद ड्यूअल-पिक्सल फेज डिटेक्शन) और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2700mmAh की बैटरी दी गई है.
 
 
 
 
 

Tags