Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Nokia 9 Edge में हो सकती है बेजल लेस डिस्प्ले, देखें कॉन्सेप्ट Video

Nokia 9 Edge में हो सकती है बेजल लेस डिस्प्ले, देखें कॉन्सेप्ट Video

एचएमडी ग्लोबल ने अभी तक भारत में नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 8 को लॉन्च किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनी Nokia 9 Edge स्मार्टफोन को लेकर काम कर रही है, ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही HMD Global इस स्मार्टफोन को पेश कर सकती है.

Nokia 9 Edge, nokia 9 edge price in india, nokia 9 edge full specification, nokia 9 launch date in india, Samsung Galaxy Note 8, Bezel Less Display, Nokia 7 launch, Nokia 2 launch, Nokia 7 price in india, Nokia 2 price in india
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 07:34:30 IST
नई दिल्ली: एचएमडी ग्लोबल ने अभी तक भारत में नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 8 को लॉन्च किया है और आज भारत में नोकिया 7 और नोकिया 2 को लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनी Nokia 9 Edge स्मार्टफोन को लेकर काम कर रही है, ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही HMD Global इस स्मार्टफोन को पेश कर सकती है. नोकिया 9 एज का कॉन्सेप्ट वीडियो भी सामने आ चुका है. इस वीडियो से नोकिया 9 एज के डिजाइन को लेकर काफी अहम जानकारी मिल रही है. UpcomingPhones यू-ट्यूब चैनल पर Nokia 9 Edge वीडियो को शेयर किया गया है. 
 
Nokia 9 Edge का डिजाइन Samsung Galaxy Note 8 के डिजाइन से काफी बेहतर नजर आ रहा है. बता दें कि इस कॉन्सेप्ट वीडियो में नोकिया 9 एज में Bezel Less Display दी जा सकती है, इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल स्क्रीन डिसप्ले है, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है. Nokia 9 Edge में कैमरे के नीच ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन में हेल्थ सेंसर भी दिया गया है. नोकिया 9 एज के बैक साइड में उपर वर्टिकल आकार में रियर कैमरा और ड्यूअल एलईडी फ्लैश की सुविधा दी गई है.
 
सामने आई कॉन्सेप्ट वीडियो के मुताबिक, इस फोन में इन बिल्ट प्रोजेक्टर की क्षमता उपलब्ध होगी. फोटोग्राफी लवर्स के लिए 16MP का ड्यूअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है. बैटरी की खपत को देखते हुए इस स्मार्टफोनम में 3,400mAh की बैटरी दी जा सकती है. Nokia 9 Edge स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है, इस वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, नोकिया 9 एज के दो मॉडल्स लॉन्च होंगे. जिसमें एक मॉडल 6GB+ 64GB स्टोरेज और दूसरा मॉडल 8GBरैम+128GB स्टोरेज उपलब्ध होगी.
 

Tags