Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आप यहां एप्पल iPhone X का इंतजार कर रहे हैं, उधर चोर iPhone X से भरा ट्रक ही लेकर उड़ गये

आप यहां एप्पल iPhone X का इंतजार कर रहे हैं, उधर चोर iPhone X से भरा ट्रक ही लेकर उड़ गये

एप्पल आईफोन एक्स को लेकर दुनिया भर में लोगों के बीच गजब का क्रेज दिख रहा है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 07:59:11 IST
नई दिल्ली. एप्पल आईफोन एक्स को लेकर दुनिया भर में लोगों के बीच गजब का क्रेज दिख रहा है. iPhone X को लेकर जहां दुनिया के कई देशों में लोग घंटों लाइन में लगे हुए हैं, वहीं आईफोन एक्स से भरा एक ट्रक के चोरी हो जाने की बात सामने आई है. खबरों की मानें तो अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आईफोन एक्स से से लदा ट्रक ही चोरी हो गया. बताया जा रहा है कि इस ट्रक से करीब 300 से अधिक आईफोन एक्स फोन चोरी हो गये हैं. इन फोन्स की कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई जा रही है. 
 
खबरों की मानें तो 300 आईफोन एक्स की डिलीवरी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कों के एक शॉपिंग मॉल में होनी थी. दरअसल हुआ यूं कि ट्रक का ड्राइवर दूसरी डिलीवरी के लिए ट्रक को पूरी तरह से लॉक कर स्टोर रूम में गया. मगर तभी पहले  से ही ट्रक का पीछा कर रहे तीन चोर ट्रक को लेकर ही फरार हो गये. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक आईफोन एक्स के चोरों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी है. 
 
हालांकि, सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने चोरों के स्कैच जरूर जारी कर दिये हैं. पुलिस की मानें तो आईफोन एक्स के चोरों की तलाश जारी है. साथ ही पुलिस का कहना है कि चोरी करने से पहले चोर ट्रक को पहले से ही ट्रैक कर रहे थे. जैसे ही ट्रक से ड्राइवर अलग हुआ, वैसे ही चोर ट्रक को लेकर फरार हो गये. पुलिस का कहना है कि चोरों को पहले से ही पता था कि इस ट्रक में आईफोन एक्स फोन है. जिसकी वजह से वो पहले से ही इसे ट्रैक कर रहे थे.  
 
गौरतलब है कि एप्पल के आईफोन एक्स का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं. एप्पल के आईफोन एक्स की कीमत अमेरिकी बाजार में करीब  शुरुआती कीमत $999 यानी करीब 64,639 रुपये बताई जा रही है. 
 
वीडियो-

Tags