Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy S7: फ्लिपकार्ट से सिर्फ 5090 रुपए में खरीदें ये पावरफुल फीचर्स से लैस स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S7: फ्लिपकार्ट से सिर्फ 5090 रुपए में खरीदें ये पावरफुल फीचर्स से लैस स्मार्टफोन

फ्लिपकार्ट पर सैमंसग मोबाइल फेस्ट 6 नवंबर 2017 से शुरू हो गया है, इस फेस्ट में सैमसंग के कई हैंडसेट्स पर बंपर छूट मिल रही है. सैमसंग गैलेक्सी एस 7 सिर्फ 5090 रुपए में खरीदना का सुनहरा मौका शायद ही आप लोगों को दोबारा मिलेगा.

Samsung Galaxy S7, samsung galaxy s7 specification, Samsung Galaxy C9 Pro, Samsung mobile fest, Samsung Galaxy S8, Flipkart, Flipkart Samsung mobile fest, Samsung Galaxy On Max,  Samsung Galaxy S8 Plus
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2017 08:12:10 IST
नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट पर सैमंसग मोबाइल फेस्ट 6 नवंबर 2017 से शुरू हो गया है, इस फेस्ट में सैमसंग के कई हैंडसेट्स पर बंपर छूट मिल रही है. सैमसंग गैलेक्सी एस 7 सिर्फ 5090 रुपए में खरीदना का सुनहरा मौका शायद ही आप लोगों को दोबारा मिलेगा. अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो ये डील आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है. बता दें कि Samsung Galaxy S7 की असल कीमत 46000 रुपए है लेकिन ये डील केवल एक दिन के लिए शेष रह गई है. सैमसंग गैलेक्सी एस 7 को आप नॉ-कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं.  सैमंसग मोबाइल फेस्ट में सैमसंग गैलेक्सी एस 7 की कीमत 29,990 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के साथ एक जबर्दस्त ऑफर दिया जा रहा है.
 
एक्सचेंज ऑफर में आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 5090 रुपए में खरीद सकेंगे. 2016 में सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी एस 7 को भारत में पेश किया था. सिर्फ सैमसंग गैलेक्सी एस 7 पर ही नहीं, Samsung Galaxy C9 Pro को 4,100 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट के साथ 29,990 रुपए में खरीदा जा सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं, 20,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. सैमसंग Galaxy On Max के 32GB+4GB मॉडल पर 2,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, ग्राहक इस स्मार्टफोन को 14,900 रुपए में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर 14000 रुपए का एक्सचैंज ऑफर भी दिया जा रहा है. 
 
सैमसंग Galaxy S8 के 64GB+4GB वाले मॉडल की असल कीमत 57900 रुपए है लेकिन अभी सैमसंग मोबाइल फेस्ट में आप इस स्मार्टफोन को 20000 रुपए के एक्सचैंज ऑफर  के साथ खरीद सकते हैं. अगर आप एक्सचैंज ऑफर का पूरा लाभ लेने में सफल रहते हैं तो आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 37900 रुपए में खरीद पाएंगे. 
 
 
Nokia 2 प्री-ऑर्डर: LTPS डिस्प्ले से लैस नोकिया 2 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू
 

Tags