नई दिल्ली: क्रेडिट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म CheQ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए भारत का पहला AI से चलने वाला क्रेडिट कार्ड ‘CheQ Wisor’ लॉन्च किया है। यह टूल यूजर्स को उनके क्रेडिट कार्ड्स का मैनेज करने, रियल-टाइम सपोर्ट दें और व्यक्तिगत सुझाव देने में मदद करेगा। CheQ ने इसे खासतौर पर 25 से 45 वर्ष के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है। कंपनी का कहना है कि यह टूल यूजर्स को उनके वित्तीय निर्णयों को अधिक स्मार्ट और प्रभावी बनाने में सहायक होगा।
CheQ Wisor एक एडवांस AI तकनीक पर आधारित है, जो यूजर्स को उनके खर्च और रिवॉर्ड्स का गहन विश्लेषण प्रदान करता है। यह टूल यूजर्स को उनके खर्च के आधार पर रिवॉर्ड्स का अधिकतम उपयोग करने और अनावश्यक लागत को कम करने के सुझाव देता है।
1. खर्च: यह यूजर्स को उनके खर्च का विस्तृत सारांश दिखाता है, जिससे वे अपने वित्तीय प्रबंधन को बेहतर कर सकते हैं।
2. रिवॉर्ड्स व्यू: सभी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स को एक ही डैशबोर्ड पर देखा और विश्लेषित किया जा सकता है।
3. व्यक्तिगत सुझाव: AI से चलने वाला यह टूल यूजर्स को उनकी आदतों के अनुसार सुझाव देकर खर्च और रिवॉर्ड्स को अनुकूलित करने में मदद करता है।
CheQ Wisor केवल CheQ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। फिलहाल इसे शुरुआती चरण में Beta वाइटलिस्टेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। CheQ के संस्थापक और सीईओ, आदित्य सोनी ने कहा, “कई क्रेडिट कार्ड्स, काम्प्लेक्स रिवॉर्ड प्रोग्राम्स और तेजी से बदलते फ़ाइनेंशियल आउट लुक में क्रेडिट मैनेजमेंट चल्लेंजिंग हो सकता है। CheQ Wisor इस समस्या का समाधान है। यह AI तकनीक से चलने वाला टूल यूजर्स को उनके क्रेडिट कार्ड्स पर अधिक स्पष्टता और नियंत्रण प्रदान करता है।” अब देखना होगा की इससे यूजर्स को कितना लाभ होता है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सामान मांगने के बाद बिलकुल न करें ये गलती, नहीं हो जायेंगे कंगाल