Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • एक साल तक भूल जाएं रिचार्ज करवाना, जानिए Jio, Airtel, Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज

एक साल तक भूल जाएं रिचार्ज करवाना, जानिए Jio, Airtel, Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज

नई दिल्ली : अगर आपको भी अब टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स पहले जैसे अफोर्डेबल नहीं लगते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. बता दें, इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS के अलावा भी आपको इसमें पहले के मुकाबले कई सारी सर्विसेस भी मिलती हैं. यदि आपको भी किसी अफोर्डेबल प्लान की तलाश है, […]

airtel jio and vodafone offers for a year know the value
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2022 21:24:38 IST

नई दिल्ली : अगर आपको भी अब टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स पहले जैसे अफोर्डेबल नहीं लगते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. बता दें, इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS के अलावा भी आपको इसमें पहले के मुकाबले कई सारी सर्विसेस भी मिलती हैं. यदि आपको भी किसी अफोर्डेबल प्लान की तलाश है, तो हर टेलीकॉम कंपनी के पोर्टफोलियो में आपको इसका विकल्प दिया गया है. आइए बताते हैं कैसे.

Jio, Airtel और Vi (वोडाफोन आइडिया) तीनों कंपनियां की टेलीकॉम ऑपरेटर लिस्ट में कई प्लान्स शामिल हैं. तीनों टेलीकॉम कंपनियां कई अफोर्डेबल प्लान्स भी देती हैं. अगर आप लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स ढूंढ रहे हैं तो टेलीकॉम ऑपरेटर्स आपको अधिक ऑप्शन नहीं देते हैं. ऐसे में हम जियो, एयरटेल औल वोडाफोन आइडिया के ऐसे प्लान्स आपके लिए लेकर आए हैं जो एक साल के हिसाब से काफी फायदेमंद हैं.

Jio का सस्ता प्लान

जियो के नाम पर इस लिस्ट में पहली चर्चा करते हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में केवल दो ही प्रीपेड प्लान दिए हैं जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ रिचार्ज होते हैं. सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 2879 रुपये वाला है इस प्लान में कंज्यूमर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है.

-डेली 2GB डेटा,
-अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS
-जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Airtel रिचार्ज

अगर आप एक Airtel यूजर हैं, तो कंपनी एक सस्ता ऑप्शन उपलब्ध करवा रही है. पोर्टफोलियो में 1799 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

-कुल 24GB डेटा मिलता है.
-अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 SMS मिलेंगे.

Vi रिचार्ज प्लान

वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के रिचार्ज ऑप्शन्स लगभग समान ही है जहां Vi के प्रीपेड पोर्टफोलियो में भी 1799 रुपये का सस्ता एक साल का प्लान है. इसमें भी आपको कुल 24GB डेटा मिलता है.

-अनलिमिटेड कॉल्स,
-3600 SMS और Vi Movies एंड TV का सब्सक्रिप्शन

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’