नई दिल्ली. एप्पल इंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने फेसटाइम ग्रुप वीडियो चैट में आई खामी को ठीक कर दिया है. हालांकि ये केवल अभी सर्वर पर ही ठीक की गई है. अभी इसे डिवाइस पर जारी करना बाकि है. इसी डिवाइस पर जारी करने के लिए अभी एक हफ्ते का समय और लगेगा. साथ ही एप्पल यह भी सुधारने की योजना बना रहा है कि उनको किसी भी खामी के बारे में आसानी से जानकारी दी जा सके. दरअसल इस बार फेसटाइम में आई खामी के बारे में एक 14 वर्षीय बच्चे को अपनी मां के साथ ये जानकारी देने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी.
- 14 वर्षीय ग्रांट थॉम्पसन को सबसे पहले इस बग के बारे में जानकारी मिली थी. इसकी चेतावनी उसने अपनी मां की मदद से कंपनी तक पहुंचाने की कोशिख की. हालांकि कंपनी के नियमों के कारण उन्हें ऐसा करने में बहुत समय लग गया. कंपनी को इस बग की जानकारी तब मिली जब ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी.
- एप्पल के आईफोन में फेसटाइम से ग्रुप कॉल करने पर कॉल रिसीव किए बिना ही कॉलर को पूरी आवाज सुनाई दे रही थी. इसी के कारण लोगों की सुरक्षा और निजता पर सवाल खड़े हो रहे थे. कंपनी को इस बग की जानकारी मिली और उन्होंने अपना ग्रुप कॉलिंग फीचर बंद कर दिया. कंपनी के इंजीनियरों ने इस बग पर काम करना शुरू किया.
- इस बग को अभी सर्वर पर सुधार दिया गया है. हालांकि अभी फेसटाइम ग्रुप कॉलिंग फीचर दोबारा शुरू नहीं किया गया है. कंपनी का कहना है कि पहले वो सुधार करेंगे की दोबारा ऐसा बग फैले ना और ऐसे बग पैदा होने से रोकने की कोशिश भी करेंगे उसके बाद ही इसे डिवाइस पर जारी करेंगे. साथ ही ग्राहकों को आसान सुविधा देंगे की आने वाले समय में किसी भी तरह की परेशानी आने पर कंपनी को आसानी से जानकारी दी जा सके.
IPhone Facetime Bug: आईफोन में सामने आई एक बड़ी खामी, कॉल रिसीव हुए बिना कॉलर सुन सकता है आपकी बात
How to Disable Facetime: फेसटाइम बग को सुधारने के लिए एप्पल का बड़ा कदम, सावधानी के लिए आप भी ऐसे करें फेसटाइम डिसेबल
https://www.youtube.com/watch?v=Fm2o1tGeobg