Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Bhavya Machine Tools: इंजीनियरिंग मशीनरी और टेकनोलॉजी क्षेत्र का अग्रणी रहा है भव्य मशीनिंग टूल्स, सीएम कर चुके हैं सम्मानित

Bhavya Machine Tools: इंजीनियरिंग मशीनरी और टेकनोलॉजी क्षेत्र का अग्रणी रहा है भव्य मशीनिंग टूल्स, सीएम कर चुके हैं सम्मानित

Bhavya Machine Tools: पिछले कुछ सालों से भव्य मशीनिंग टूल्स के डायरेक्टर्स जतिन शाह और रोहित शाह को इंजीनियरिंग मशीनरी और टेकनोलॉजी के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री सम्मानित कर चुके हैं. भव्य मशीनिंग टूल्स का प्राथमिक उद्देश्य और फोकस आधुनिक तकनीक को अपने घरेलु और अंतराष्ट्रीय क्लाइंट्स तक लेकर जाना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कैंपेन को मजबूती प्रदान करना है.

Bhavya Machine Tools
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2020 17:02:05 IST

अहमदाबाद: इंजीनियरिंग वर्कशॉप मशीनरी के क्षेत्र में भव्य मशीन टूल्स जाना-माना और विश्वसनीय नाम है. भव्य मशीनिंग टूल्स कई मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्री जैसे केमिकल, फॉर्मासूटिकल्स, ऑयल एंड गैस, स्टील एंड मेटल, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल्स, एमएमसीजी और बहुत सी चीजों में डील करता है. भव्य मशीनिंग टूल्स के पास अलग-अलग तरीके से उत्पादन हैं साथ ही साथ दुनियाभर में मौजूद इंडस्ट्रियल क्लाइंट्स का विशाल नेटवर्क है. अपनी समर्पित और ट्रेड टीम के सहयोग से भव्य मशीनिंग टूल्स अपने ग्राहकों की उनकी जरूरत के हिसाब से बेहद अच्छी कीमत पर उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करवाता है जो क्वॉलिटी और सर्विस स्टेंडर्ड के उच्च मानकों को पूरा करती है.

पिछले कुछ सालों से भव्य मशीनिंग टूल्स के डायरेक्टर्स जतिन शाह और रोहित शाह को इंजीनियरिंग मशीनरी और टेकनोलॉजी के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री सम्मानित कर चुके हैं. भव्य मशीनिंग टूल्स का प्राथमिक उद्देश्य और फोकस आधुनिक तकनीक को अपने घरेलु और अंतराष्ट्रीय क्लाइंट्स तक लेकर जाना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कैंपेन को मजबूती प्रदान करना है. कस्टमर सेटिसफेक्शन, पॉजीटिव एटिट्यूड और सॉल्युशन ओरियेंटेड अप्रोच ये तीन चीजें भव्य मशीनिंग टूल्स के आधार स्तंभ हैं. भव्य मशीनिंग टूल्स अपने ग्राहकों को अपना परिवार मानता है और कंपनी का टैगलाइन है सॉल्यूशंस विद डिफरेंस..

जतिन शाह के मुताबिक ‘भव्य मशीनिंग टूल्स की यात्रा 50 साल पहले शुरू हुई. पिता स्व: कीर्तिभाई शाह ने रिलीफ रोड़ पर छोटे स्तर पर कंपनी की नींव रखी. 1991 के आखिरी महीनों में मैंने और रोहित शाह ने बिजनेस संभाला. बिना किसी टेकनिकल नॉलेज के हमने अपनी मेहनत और परिश्रम से भव्य मशीनिंग टूल्स को प्रोडक्ट और टेक्निकल सॉल्यूशन मार्केट का लीडर बना दिया.’

भव्य मशीनिंग टूल्स की बिजनेस स्ट्रेटेजी के बारे में बात करते हुए रोहित शाह ने कहा कि ‘हमारा पूरा फोकस आधुनिक तकनीक को भारत लाना है. हमेशा आधुनिक रहना ही भव्य मशीनिंग टूल्स की स्ट्रेटेजी है. इसे पूरा करने के लिए हम दोनों भाई भारत और गल्फ देशों में लगने वाले एक्जीबिशंस में जाते रहते हैं. हमारा मानना है कि इन एग्जीबिशंस से हम हर नई टेकनोलॉजी से अप्डेट रहते हैं और इसका भव्य मशीनिंग टूल्स के ग्राहकों को सीधा फायदा मिलता है’

 

Tags