Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • BSNL ने लॉन्च किया BiTV और IFTV की सर्विस, jio और Airtel को देगा जबरदस्त टक्कर

BSNL ने लॉन्च किया BiTV और IFTV की सर्विस, jio और Airtel को देगा जबरदस्त टक्कर

बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा इसे रिलायंस जियो और एयरटेल के मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्थापित कर रही है।

BSNL
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2024 22:24:46 IST

नई दिल्ली : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस साल न सिर्फ अपना नया लोगो लॉन्च किया है, बल्कि कई नई सेवाएं लॉन्च कर टेलीकॉम सेक्टर में निजी कंपनियों को चुनौती भी दी है। बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा इसे रिलायंस जियो और एयरटेल के मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्थापित कर रही है।

BiTV

बीएसएनएल ने मोबाइल ग्राहकों के लिए बीआईटीवी नाम से नई सेवा तैयार की है। इसमें प्रीमियम चैनलों समेत 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त मिलेंगे। यह सेवा फिलहाल पुडुचेरी में शुरू की गई है और इसे पूरे देश में विस्तारित करने की योजना है।

IFTV

बीएसएनएल ने फाइबर आधारित इंटरनेट के जरिए आईएफटीवी सेवा शुरू की है। यह सेवा एफटीटीएच (फाइबर-टू-द-होम) ग्राहकों के लिए मुफ्त है, जिसमें 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल उपलब्ध हैं। आईएफटीवी सेवा सबसे पहले मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में शुरू की गई थी, जिसका अब पंजाब, हरियाणा और पुडुचेरी में विस्तार हो चुका है।

BSNL की बढ़ती ताकत

बीएसएनएल की इन नई सेवाओं ने रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों की बेचैनी बढ़ा दी है। जियो अपनी जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर सेवाओं के जरिए ब्रॉडबैंड मार्केट में सबसे आगे है, जबकि एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर से मुकाबला कर रहा है।

यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल ने अक्टूबर 2024 में 5 लाख नए ग्राहक जोड़े। आईएफटीवी और बीआईटीवी जैसी सेवाएं इसे और मजबूत बना रही हैं।

यह भी पढ़ें :-

अवध ओझा ने किया घोर अपराध, संतों ने कहा- प्रायश्चित के लिए आना होगा प्रयागराज

बिहार में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार के नए राज्यपाल मो. आरिफ के साथ तालमेल बिठा पाएंगे CM नीतीश कुमार ?