Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • BSNL WiFi Hotspot Vouchers: बीएसएनएल का वाई फाई हॉटस्पॉट वाउचर 19 रुपये से शुरू, मिलेंगे ये धांसू फायदे

BSNL WiFi Hotspot Vouchers: बीएसएनएल का वाई फाई हॉटस्पॉट वाउचर 19 रुपये से शुरू, मिलेंगे ये धांसू फायदे

BSNL WiFi Hotspot Vouchers: सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने नया वाई-फाई हॉटस्पॉट वाउचर लॉन्च किया है, जिससे सैकड़ों लोगों को इंटरनेट मिलेगा. इस प्लान में 19, 39, 59 और 69 रुपये का पैक है, जिसमें अलग-अलग डेटा पैक्स मिलेंगे.

BSNL Recharge packs
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2019 15:48:13 IST

नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नया वाई-फाई हॉटस्पॉट वाउचर लॉन्च किया है, जिससे सैकड़ों लोगों को इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी. इस वाई-फाई हॉटस्पॉट वाउचर्स की शुरुआत महज 19 रुपये से होगी और यह 2 दिन से लेकर 28 दिनों के विभिन्न वैलिडिटी ऑप्शंस के साथ आएगा.

बीएसएनएल ने अपनी वेबसाइट पर इसके लिए बाकायदा एक खास पेज उपलब्ध कराया है, ताकि यूजर्स आसानी से अपने आसपास की वाई-फाई हॉटस्पॉट लोकेशन जान सकें. फिलहाल बीएसएनएल के पूरे भारत में 16,300 लोकेशन पर 30,400 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स हैं. 19 रुपये का प्लान सबसे सस्ता है, जिसे बीएसएनएल वाईफाई 19 नाम दिया गया है. इसमें आप 2 जीबी इंटरनेट 2 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. बीएसएनएल इसके अलावा बीएसएनएल वाईफाई 39 रुपये का प्लान लाया है, जिसमें 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 7 जीबी इंटरनेट मिलेगा.

इसके अलावा बीएसएनएल वाईफाई 59 का प्लान भी मौजूद है, जिसमें 15 दिनों के लिए 15जीबी इंटरनेट मिलेगा. इस प्लान में सबसे महंगा पैक 69 रुपये का है, जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 30 जीबी डाटा मिलेगा.

कैसे पाएं ऑफर का फायदा: यूजर्स अपनी जगह पर मौजूद वाई-फाई हॉटस्पॉट के जरिए इन वाउचर्स को अपने अकाउंट से लॉग इन करके खरीद सकते हैं. लॉग इन करने के बाद ग्राहक अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. अगस्त 2017 में बीएसएनएल ने मार्च 2019 तक एक लाख वाई-फाई हॉटस्पॉट्स लगाने की योजना बनाई थी. इस प्रोजेक्ट के तहत 25000 वाई-फाई हॉटस्पॉट सिर्फ ग्रामीण इलाकों में लगाए जाने हैं.

भारत में वाई-फाई हॉटस्पॉट्स के जरिए इंटरनेट मुहैया कराने के अलावा, बीएसएनएल ने पिछले महीने कहा था कि उसके 100 देशों में 44 मिलियन वाई-फाई हॉटस्पॉट्स हैं. इन इंटरनेशनल हॉटस्पॉट्स को माय बीएसएनएल ऐप के जरिए एंड्रॉयड और आईओएस पर भी चलाया जा सकता है.

BSNL IPL Offer: बीएसएनएल ने लॉन्च किए 199 और 499 रुपये के प्लान, मिलेंगे फ्री क्रिकेट अलर्ट, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

Reliance Jio Celebration pack: रिलायंस जियो फिर लाया जियो सेलिब्रेशन पैक, जानिए कैसे पाएं रोजाना एक्स्ट्रा 2 जीबी 4जी इंटरनेट

Tags