Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Case On Advertising Companies : सेंसोडाइन और नापतोल को भ्रामक प्रचार के बंद करने की हिदायत, लगा 10 लाख का जुर्माना

Case On Advertising Companies : सेंसोडाइन और नापतोल को भ्रामक प्रचार के बंद करने की हिदायत, लगा 10 लाख का जुर्माना

Case On Advertising Companies  नई दिल्ली, Case On Advertising Companies  अक्सर विज्ञापन कंपनियां अपने उत्पाद को बेचने के लिए बढ़चढ़ कर उसकी तारीफ करती दिखती हैं. ये तारीफ प्रचार धारकों के लिए एक समस्या भी है क्योंकी कई बार ये विज्ञापन अपने और उपभोगता के बीच एक झूठ का जाल बना देते हैं. बहरहाल अब […]

Case On Advertising Companies :
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2022 20:30:32 IST

Case On Advertising Companies 

नई दिल्ली, Case On Advertising Companies  अक्सर विज्ञापन कंपनियां अपने उत्पाद को बेचने के लिए बढ़चढ़ कर उसकी तारीफ करती दिखती हैं. ये तारीफ प्रचार धारकों के लिए एक समस्या भी है क्योंकी कई बार ये विज्ञापन अपने और उपभोगता के बीच एक झूठ का जाल बना देते हैं. बहरहाल अब इस जाल को लेकर कुछ कंपनियां मुसीबत में देखी जा सकती हैं.

सेंसोडाइन कर रहा लोगों को गुमराह

CCPA के मुताबिक टूथपेस्ट सेंसोडाइन अपने विज्ञापन से दर्शकों को गुमराह कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि, ये टूथपेस्ट अपने प्रचार में ये दावा करता है की ये सेंसोडाइन दाँतों की सेंस्टिविटी के लिए सबसे अच्छा टूथपेस्ट है. जो कुछ ही समय में आपको राहत पहुंचाता है. पर अब इस दावे को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) को झूठा और गुमराह करने वाला बताते हुए बंद करने को कहा है. बताते चलें, ये टूथपेस्ट GlaxoSmithKline Asia का एक ब्रांड है.

नापतौल के खिलाफ आदेश पारित

CCPA ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म नापतौल के खिलाफ आदेश पारित करते हुए उसपर भी भ्रामक विज्ञापन दिखने के आरोप लगाएं हैं. साथ ही कंपनी पर पूरे 10 लाख रुपयों का जुर्माना भी लगाया गया है. बताते चलें CCPA ने खुद ही इस मामलें को अपने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. हालाँकि दोनों कंपनी की दलीलों को सुनने के बाद ही आदेश दिए गए हैं. जहां अब केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण द्वारा नापतौल से ‘सेट ऑफ 2 गोल्ड ज्वेलरी’, ‘मैग्नेटिक नी सपोर्ट’ और ‘एक्यूप्रेशर योगा स्लिपर्स’ के विज्ञापनों को हटाने की मांग की गयी है.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags