Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Diwali With Mi Sale 2019: शाओमी Mi दिवाली सेल में रेडमी K20 Pro समेत इन मोबाइल फोन पर भारी छूट, 1 रुपये में खरीदें ये प्रोडक्ट्स

Diwali With Mi Sale 2019: शाओमी Mi दिवाली सेल में रेडमी K20 Pro समेत इन मोबाइल फोन पर भारी छूट, 1 रुपये में खरीदें ये प्रोडक्ट्स

Diwali With Mi Sale 2019, Saste me Khariden Mobile Phone: त्योहारों के सीजन में शाओमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए दिवाली विद Mi सेल लेकर आया है. शाओमी Mi की दिवाली सेल में रेडमी K20 प्रो, Poco F1 समेत कई मोबाइल फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा Re. 1 Sale के जरिए शाओमी महज 1 रुपये में चुनिंदा प्रोडक्ट्स बेच रहा है. सेल के दौरान Mi बैंड, Mi सेक्योरिटी कैमरा, Mi TV, Mi कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर 2 और Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक जैसे कई अन्य प्रोडक्ट्स सस्ते दाम पर मिल रहे हैं.

Diwali With Mi Sale 2019
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2019 17:57:03 IST

नई दिल्ली. नवरात्रि, दशहरा, दिवाली जैसे त्योहारों के सीजन में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने ग्राहकों के लिए Diwali With Mi Sale लेकर आई है. शाओमी Mi की दिवाली सेल जारी है जो कि 4 अक्टूबर तक चलेगी. सेल के दौरान शाओमी Mi और रेडमी के चुनिंदा मोबाइल फोन, Mi बैंड, स्पीकर्स, Mi बैंड, Mi TV जैसे अन्य प्रोडक्ट्स पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर दिया गया है. दिवाली विद एमआई सेल में रेडमी K20 और रेडमी K20 प्रो मोबाइल फोन पर कंपनी अच्छा डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. इसके अलावा Mi कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर 2 और Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन्स बेसिक पर भी ऑफर शुरू हो गया है. इसके अलावा Poco F1, रेडमी 7 जैसे स्मार्टफोन्स को भी आप इस सेल में कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ये सभी डील्स शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर उपलब्ध है. इसके अलावा कुछ डील्स अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान भी दिए जा रहे हैं.

दिवाली विद Mi सेल में शाओमी के लेटेस्ट मोबाइल फोन रेडमी K20 पर कंपनी 2,000 रुपये की छूट दे रही है. रेडमी K20 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये की कम कीमत पर आप सेल में खरीद सकते हैं. इसी तरह रेडमी K20 प्रो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,000 रुपये की कटौती के बाद 24,999 रुपये के दाम पर बेचा जा रहा है.

इसी तरह पोको F1 की बात करें तो दिवाली विद Mi सेल में इस फोन को आप 4,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं. पोको F1 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये के दाम पर उपलब्ध है.

इसके अलावा शाओमी सेल के दौरान हर दिन अपने ग्राहकों के लिए Rs. 1 ऑफर भी लेकर आ रही है. जिसमें कुछ ग्राहकों को चुनिंदा Mi प्रोडक्ट्स मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका मिल सकता है. सोमवार को इस ऑफर में Mi Smart Band 4 मिल रहा है.

दिवाली विद Mi सेल में शाओमी की मोबाइल फोन एक्सेसरीज और अन्य प्रोडक्ट्स पर भी छूट दी जा रही है. Mi कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर 2 सेल में 100 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध है. वहीं Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक 200 रुपये की छूट के बाद 1,299 रुपये के दाम पर उपलब्ध है. इसी तरह Mi कार चार्जर बेसिक ब्लैक और Mi होम सेक्योरिटी कैमरा पर भी ऑफर दिया गया है.

Amazon Great Indian Festival Sale 2019 Offers: अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 2019 में इन स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट, जानें फायर स्टिक, टीवी, इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स, घरेलू सामान पर ऑफर्स और कीमत

Flipkart Big Billion Days Sale 2019 Day 2: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में दूसरे दिन स्मार्टफोन्स, कपड़े, घरेलू और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर बंपर छूट, देखें कीमत

Tags