Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Diwali with Mi sale 2019: शाओमी Mi सेल में रेडमी मोबाइल फोन और Mi TV समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, 28 सितंबर से सस्ते में करें खरीदारी

Diwali with Mi sale 2019: शाओमी Mi सेल में रेडमी मोबाइल फोन और Mi TV समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, 28 सितंबर से सस्ते में करें खरीदारी

Diwali with Mi sale 2019: दिवाली करीब आने के साथ ही ऑनलाइन मोबाइल फोन पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है. शाओमी इंडिया अपने ग्राहकों के लिए दिवाली विद Mi सेल लेकर आ रहा है. शाओमी Mi दीपावली सेल 28 सितंबर से शुरू हो रही है और 4 अक्टूबर तक चलेगी. इस सेल में mi.com के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट पर रेडमी और Mi मोबाइल फोन के साथ, Mi TV और अन्य प्रोडक्ट्स सस्ते में खरीद सकते हैं. Mi Sale के दौरान Redmi Note 7 Pro, Redmi Y3, Redmi Note 7S, Poco F1 जैसे कई स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है.

Diwali with Mi sale 2019
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2019 22:49:05 IST

नई दिल्ली. दिवाली और दशहरा जैसे त्योहारों के सीजन में शाओमी भारतीय ग्राहकों के लिए बंपर सेल ऑफर लेकर आया है. Diwali with Mi Sale 28 सितंबर से शुरू होने जा रही है जो कि 4 अक्टूबर तक चलेगी. एक हफ्ते तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को शाओमी Mi और रेडमी के तमाम मोबाइल फोन, एक्सेसरीज, Mi TV और अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जाएगी. दिवाली विद Mi सेल के ऑफर्स डील mi.com, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेंगे. शाओमी Mi दिवाली सेल में रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी K20 प्रो, पोको F1, रेडमी Y3 और रेडमी नोट 7S मोबाइल फोन सस्ते में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि Diwali With Mi Sale में किस स्मार्टफोन पर मिल रही छूट-

सेल के दौरान ग्राहक रेडमी नोट 7Pro की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. हालांकि इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के दाम 14,999 रुपये है. कुल मिलाकर इस फोन पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

ग्रेट इंडियन शॉपिंग फेस्टिवल में अमेजन और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में पर पोको एफ1 का 6GB+64GB वैरिएंट 14,999 रुपये में मिलेगा. वहीं पोको एफ1 का 6GB+128GB वैरिएंट 15,999 रुपये में मिलेगा. पोको एफ1 का 8GB+256GB वैरिएंट आप 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

सेल में रेडमी गो का 1GB+8GB वैरिएंट 4,299 मिलेगा. रेडमी के फेमस वाई सीरीज का Redmi Y3 का 3GB+32GB वैरिएंट ऑफर के तहत 7,999 रुपये में मिलेगा. वहीं Redmi Y3 का 4GB+64GB वैरिएंट आपको 11,999 रुपये में मिलेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=u3VqsLmTM18

वहीं एमआई के पॉ़प्युलर टीवी सेगमेंट की बात करें तो Mi LED TV 4A Pro 32 इंच की कीमत 10,999 रुपये और Mi LED TV 4C Pro 32 इंच की कीमत 10,999 रुपये है. Mi LED TV 4A Pro 43 इंच की कीमत 19,999 रुपये और Mi LED TV 4X Pro 55 इंच की कीमत 37,999 रुपये है.

Flipkart Big Billion Days Sale 2019 Mobile Offers: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में रियलमी 5 प्रो और रियलमी सी2 समेत कई मोबाइल फोन पर बंपर डिस्काउंट

Amazon Fitness Tracking Earbuds Launch: अमेजन इस हफ्ते लॉन्च कर सकता है फिटनेस ट्रेकिंग इयरबड्स और बड़ा इको स्पीकर, जानें संभावित कीमत

Tags