Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • क्या आप भी ऑनलाइन करते हैं फोटो और डॉक्यूमेंट कन्वर्ट, अभी रुक जाएं, नहीं तो होगा पछतावा

क्या आप भी ऑनलाइन करते हैं फोटो और डॉक्यूमेंट कन्वर्ट, अभी रुक जाएं, नहीं तो होगा पछतावा

कोई भी फोटो हो या डॉक्यूमेंट आगर आप उसे PDF या JPEG में कन्वर्ट करना चाहते है तो उसके लिए आपको बस एक लिंक पर क्लिक करना होता है. लेकिन यह देखने में जितना आसान लगता है, उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है. . अमेरिकी एजेंसी FBI कि इन फ्री वेबसाइट का यूज़ करना नुकसानदायक हो सकता है।

document file convert online
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2025 15:18:28 IST

नई दिल्ली: कोई भी फोटो हो या डॉक्यूमेंट आगर आप उसे PDF या JPEG में कन्वर्ट करना चाहते है तो उसके लिए आपको बस एक लिंक पर क्लिक करना होता है. इसके बाद आपकी फाइल वह अपलोड हो जाती है, जिसे आप अपने पसंद फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेते है. लेकिन क्या आप जानते है यह देखने में जितना आसान लगता है, उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है. अमेरिकी एजेंसी FBI ने इस पर वार्निंग जारी करते हुए बताया है कि ऑनलाइन कनवर्टर में कई इससे चीज़ें छिपी होती है, जिससे आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं.

FBI ने खोला सच

FBI ने कहा है कि इन फ्री वेबसाइट का यूज़ करना फायदे से ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। एजेंसी के असिस्टेंट स्पेशल एजेंट मार्विन मासे ने कहा कि इन कन्वर्टर से फाइल डाउनलोड करने से सिस्टम में मालवेयर इंस्टॉल होने का खतरा रहता है जिससे हैकर्स को आपके नेटवर्क या सिस्टम की एक्सेस दे सकते हैं, जिसकी मदद से वो डेटा चोरी और रैंसमवेयर अटैक आदि को अंजाम दे सकते हैं। ये मालवेयर यूजर के ईमेल एड्रेस, क्रेडिट कार्ड की इंफो और पासवर्ड आदि जैसी निजी जानकारी चोरी कर सकते हैं |

स्कैम से कैसे बचा जाए?

आज कल साइबर क्राइम की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं, स्कैमर्स अलग-अलग तरीके ढूंढ रहे हैं, जिससे वह आम आदमी को चुना लगा सकें। जो लोग इनके जाल में फंस जाते है , उनको बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है जैसे अपनी बैंक डिटेल्स गवा देना, फोटो का गलत इस्तेमाल होना, निजी बातें स्कैमर्स तक पहुंचाना आदि. इससे बचने के लिए RBI ने कुछ तरीके बताए है.

क्या है वो तरीके

अपने एंटी वायरस सॉफ्टवेयर को चालू व अपडेट रखें।

अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखे और किसी भी अपडेट को इग्नोर न करें।

कनवर्टर से सोच समझ कर फाइल कन्वर्ट करें और फाइल ओपन करने से पहले एंटी वायरस हमेशा स्कैन करें।

ये भी पढ़ें: अपने सोशल मीडिया का गलती से भी न रखें ये Passwords, नहीं हो जाएगा अकाउंट हैक