Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • एलन मस्क का अनोखा अंदाज़, पहले की छटनी और अब नए लोगों की भर्ती कर रही Twitter

एलन मस्क का अनोखा अंदाज़, पहले की छटनी और अब नए लोगों की भर्ती कर रही Twitter

नई दिल्ली. जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से कंपनी में कोई न कोई बदलाव हो रहे हैं. पहले तो मस्क ने कर्मचारियों की छटनी की और अब मस्क शुरुआत से ट्विटर को दोबारा बना रहे हैं. एक महीने के अंदर मस्क करीब 5000 कर्मचारियों की छटनी कर चुके हैं […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2022 18:15:40 IST

नई दिल्ली. जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से कंपनी में कोई न कोई बदलाव हो रहे हैं. पहले तो मस्क ने कर्मचारियों की छटनी की और अब मस्क शुरुआत से ट्विटर को दोबारा बना रहे हैं. एक महीने के अंदर मस्क करीब 5000 कर्मचारियों की छटनी कर चुके हैं वहीं, अब खबर आ रही है कि ट्विटर दोबारा लोगों को नौकरी पर रख रहा है और इस बार हायरिंग ट्विटर 2.0 के लिए की जा रही है यानी सभी पुराने लोगों को निकालकर नए लोगों की भर्ती की जा रही है. ऐसे में, अरबपति एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वो बहुत जल्द ही नए फीचर्स भी आने वाले हैं. ऐसे में, मस्क ने नए लोगों को नौकरी पर रखने के प्लान के बारे में भी बताया, दरअसल वो आधे से ज्यादा पुराने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं और अब वो नए लोगों की भर्ती करने वाले हैं.

ट्विटर 2.0 के लिए भर्ती शुरू

इस संबंध में ट्विटर के नए प्रमुख ने रविवार को कहा था कि उन्होंने अपने ट्विटर 2.0— द एवरिथिंग ऐप के लिए नौकरी देना शुरू कर दिया है. इस संबंध में एक ट्वीट का जवाब देते हुए, मस्क ने आगे कहा कि वर्ल्ड क्लास सॉफ्टवेयर के दिग्गज अब इस कंपनी की बेहतरी के लिए इससे जुड़ रहे हैं. इससे पहले हजारों सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने ट्विटर को अपनी मर्ज़ी से छोड़ दिया था, उन्होंने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि मस्क ने सभी को एक अल्टीमेटम वाला ईमेल भेजा था, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों से येस पर क्लिक करने को कहा था जिसका मतलब था कि यस पर क्लिक करना मतलब वो बेहद कड़ाई के लिए तैयार हैं.

ऐसे में, बहुत से सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने येस पर नहीं क्लिक किया और कंपनी को छोड़ने का फैसला किया, उस दौरान तकरीबन 1200 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के कंपनी को छोड़ देने के बाद, मस्क ने कोडिंग जानने वाले दूसरे कर्मचारियों से मिलने को कहा था और अब खबर आ रही है कि मस्क अलग-अलग विभागों में नए लोगों की भर्ती करने वाले हैं.

 

G-20 देश के लिए बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान’- मन की बात में बोले PM मोदी

Mann Ki Baat: 95वें एपिसोड को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- ‘G-20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक बड़ा मौका’