Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • रिचार्ज के दाम बढ़ाने के बाद भी नहीं हो रहा नेटवर्क इम्प्रूव, जियो से परेशान जनता

रिचार्ज के दाम बढ़ाने के बाद भी नहीं हो रहा नेटवर्क इम्प्रूव, जियो से परेशान जनता

नई दिल्ली: रिलायंस जियो की सेवाएं मंगलवार को अचानक ठप हो गईं, जिससे लाखों यूजर्स को परेशानी हो रही हैं। बड़ी संख्या में जियो यूजर्स ने सिग्नल न मिलने और इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित होने की शिकायतें की हैं। बता दें, डाउनडिटेक्टर पर 20 प्रतिशत यूजर्स ने इंटरनेट कनेक्शन की समस्या, जबकि 14 प्रतिशत यूजर्स ने […]

Jio, Jio Down
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2024 17:26:42 IST

नई दिल्ली: रिलायंस जियो की सेवाएं मंगलवार को अचानक ठप हो गईं, जिससे लाखों यूजर्स को परेशानी हो रही हैं। बड़ी संख्या में जियो यूजर्स ने सिग्नल न मिलने और इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित होने की शिकायतें की हैं। बता दें, डाउनडिटेक्टर पर 20 प्रतिशत यूजर्स ने इंटरनेट कनेक्शन की समस्या, जबकि 14 प्रतिशत यूजर्स ने जियो फाइबर सेवाओं में रुकावट की रिपोर्ट की है। इसके अलावा जियो की वेबसाइट और ऐप भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

“Jio Down” कर रहे ट्रेंड

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, मंगलवार दोपहर 12 बजे तक 10,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. इसमें अधिकांश रिपोर्ट्स दिल्ली, लखनऊ और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों से आई हैं। जियो की सेवाओं में रुकावट के कारण यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी समस्याएं शेयर कीं हैं. इन समस्याओं के बाद सोशल मीडिया पर “Jio Down” ट्रेंड करने लगा।

Jio

आज जियो का हॉलिडे है

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मीम्स के जरिए अपनी नाराजगी और अनुभव साझा किए। कुछ यूजर्स ने रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी पर भी मीम्स बनाए। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “आज जियो का हॉलिडे है,” जबकि एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, “भाईयों, मैं परेशान हो रहा हूं।” इतना ही नहीं गूगल ट्रेंड्स पर भी “Jio Down” की सर्चिंग में बढ़ोतरी देखी गई है, जहां यूजर्स जियो की सेवाओं को लेकर जानकारी खोजने की कोशिश कर रहे हैं।

जियो की सेवाएं बंद

जियो की सेवाएं बंद होने की समस्या केवल कुछ शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देशभर में यूजर्स इस परेशानी का सामना कर रहे हैं। हालांकि, इस बड़े आउटेज पर अब तक रिलायंस जियो की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इसके साथ ही जियो के रिचार्ज प्लान्स पर भी चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि रिचार्ज प्लान्स के बाद भी नेटवर्क इम्प्रूव नहीं रहे है. इस कारण जनता काफी निराश है.

यह भी पढ़ें: आ रहा है Activa जैसे फीचर्स के साथ आएगा Honda का नया स्कूटर? इस बाइक को दे सकता है टक्कर!